भिलाई। 01 जून, 2023, (सीजी संदेश) : बीईटीओ व स्वास्थ्य प्रभारी शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम चरोदा सैय्यद असलम ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भिलाई 3 में हमर सुध्धर लइका सुपोषण अभियान अंतर्गत भिलाई 3 चरोदा अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में आने वाले 0 से 5वर्ष तक आयु के बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण मेडिकल आफिसर डॉ. भुनेश्वर कठौतिया ने किया जिसमें कुल बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ है जिसमें सेम अर्थात अति कुपोषित यानि चिकित्सा अवस्था सीवियर माल न्यूट्रीशन से ग्रसित होते हैं जिससे बाल्यकाल की बीमारियों उनसे होने वाली मृत्यु का खतरा कई गुना बढ़ जाता है वहीं मैम अर्थात मार्डेट एक्युट माल न्यूट्रीशन मध्यम कुपोषण इसमें में बच्चों को इलाज़ के साथ पोषण आहार दिया जाकर बच्चों को सुपोषण स्थिति में लाना प्रमुख उद्देश्य है खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा चलाए जा रहे हमर सुध्धर लइका सुपोषण अभियान का के माध्यम से आंगनबाड़ी केंद्रों में सैम ओर मेम कैटेगरी के शिशुओं को चिकित्सकों से जांच उपरांत एन आर सी (नेशनल रिहैबिलिटेशन सेंटर) राष्ट्रीय पुर्नवास केंद्र में भेजकर शिशुओं को भर्ती कर उपचार एंव पौष्टिक भोजन देकर उनको इस अवस्था से बाहर निकल कर स्वस्थ श्रेणी में लाना इसमें 15दिनो तक भर्ती रखकर पूरी देखभाल, समय पर भोजन, समय पर दवा, निगरानी होती है आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भिलाई में 3 – 3 बच्चों को स्क्रीनिंग किया गया जिसमें 10बच्चो को एन आर सी सेंटर रिफर किया गया 5बच्चो को आंगनबाड़ी केंद्रों में दवा ओर पोषाहार देकर देखरेख में सुधार लाने सलाह दी गई है 15 बच्चे समान्य अवस्था में रहे हैं कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी पदमजा सिंहा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ज्योति, ममता देशमुख, रेखा वर्मा, सुनीता निर्मलकर, रुपा, केसरी, शिला वर्मा, महेश्वरी, अनिता साहू, कौशल्या, रामेशवरी गीता अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का बडा सहयोग रहा।