दुर्ग। 29 मई, 2023, (सीजी संदेश) : इस आपा धापी और अमानवीय वातावरण में आज भी मानवता संवेदना और कर्तव्य निष्ठा के मिसाल परिलक्षित होते हैं इन्हीं मिसाल में एक नाम जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण अग्रवाल है। जो 28 मई 2023 के रात्रि 2 बजे भिलाई के बीएम शाह हॉस्पिटल में भर्ती मरीज अजीत कुमार के मुंह से रक्त प्रवाह हो रहा था फलस्वरूप उसे रक्त की जरूरत पड़ी और उनका ब्लड ग्रुप ए नेगेटिव निकला जो की रेयर ग्रुप होता है। मरीज के परिजन काफी जगह संपर्क किए अंत में वो परिजन जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक रात्रि दो बजे पहुंचे। जहा ब्लड बैंक के सीनियर टेक्नीशियन एमएलटी तरन्नुम तथा एमएलटी निगार परवीन के द्वारा नोडल डॉ. प्रवीण से संपर्क किया गया और डॉ. प्रवीण तुरंत उस मरीज के लिए रेयर ग्रुप ए निगेटिव उपलब्ध करवा कर उस रोगी की जान रक्षा में मददगार बन अपनी सक्रियता जागरूकता का परिचय दिए और अन्य लोगों के लिए प्रेरणा श्रोत बने। जिला चिकित्सालय के जीवन दीप समिति और रेड क्रॉस मेंबर के सक्रिय सदस्य दिलीप ठाकुर, दुष्यंत देवांगन, प्रशांत डोंगावकर और राहुल शर्मा ने नोडल डॉ. प्रवीण अग्रवाल की उनके इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा किए।