कोरबा 22 मई 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में लगे प्रसंस्करण केंद्र का अवलोकन किया। यहां महिला स्व-सहायता समूह ने मुख्यमंत्री का पारंपरिक साफा बांधकर स्वागत किया।इन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत, सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, प्रभारी मंत्री डॉ प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री जयसिंह उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री बघेल के साथ सभी ने पौधरोपण भी किया।ग्राम-चिर्रा रीपा में दिव्यांग ललिता राठिया ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अलग-अलग समूह द्वारा संचालित गतिविधियों को बताया। उन्होंने बताया कि यहां 15 गतिविधि से 64 लोग जुड़े हैं, जिनमें 46 महिलाएं हैं। यहां हल्दी मिर्च मसाला, आटा, सुगंधित चावल, आचार, चना मुर्रा, दोनपत्तल, चप्पल, ईंट निर्माण, गोबर पेंट, पुट्टी, चैन लिंक फेंसिंग बनाने का काम चल रहा। ललिता ने बताया कि आदिवासी विभाग से हल्दी मिर्च मसाला दोना पत्तल, बेसन, आटा, ईंट का ऑर्डर मिला है। 7 हजार लीटर गोबर पेंट का भी ऑर्डर मिला है।अभी तक 2 लाख 15 हजार का शुद्ध मुनाफा हुआ है,
6 लाख से ऊपर की बिक्री हो चुकी है विभिन्न सामग्रियों की। औसतन 4 से 5 हजार की आमदनी हुई। अभी ऑर्डर जारी है।उसने बताया कि 200 जोड़ी चप्पल का ऑर्डर आदिवासी विकास विभाग से मिला है।
भेंट मुलाकात: रामपुर विधानसभा ग्राम-चिर्रा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में लगे प्रसंस्करण केंद्र का अवलोकन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment