दुर्ग 13 मई 2023। पिता से प्रेरणा पाकर उनके सपनों को साकार करने के लिए आज समाजसेवी इंजीनियर हितेश भाई पटेल ने आत्मानंद स्कूल को गोद ले लिया है। स्कूल में किसी भी प्रकार की कोई कमी होने पर हर संभव मदद करने का वचन दिया है। विद्यार्थियों को शुद्ध पेयजल मिले इसके लिए पहला वाटर कूलर दीपक नगर के आत्मानंद स्कूल को भेंट किया गया है। दुर्ग नगर निगम के पार्षद श्रीमती मीना सिंह के आग्रह पर स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट अंग्रेजी माध्यम स्कूल दीपक नगर में वाटर कूलर लगाया गया है। विद्यार्थियों को शीतल पेयजल मिलेगा।
इस कूलर को स्कूल की प्राचार्य सेफाली सोनी एवं स्पोर्ट्स टीचर पी जे सब्सेटियन को इंजीनियर हितेश भाई पटेल के द्वारा स्थानीय पार्षद मीना सिंह की उपस्थिति में सौंपा गया है। श्री पटेल ने स्कूल के बच्चों के संख्या बल अनुसार ब्लू शिल्ड कम्पनी का वाटर कूलर 400 लीटर क्षमता वाला लगवाया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मिड डे मिल के लिए बच्चे ज़मीन पर बैठ कर भोजन जो ग्रहण करते है। इसके लिये स्थाई सेंड का निर्माण किया जायेगा, ताकि बच्चे कुर्सी और टेबल पर बैठकर आराम से भोजन ग्रहण करे। खेल के प्रति रुचि रखनेवाले समर्थनवान खिलाड़ियों को खेलने के लिए किट बैग और छत्तीसगढ़ से बाहर स्पर्धाओं मे जानेवाले बच्चों को आने-जाने हेतु समय समय पर स्पोर्ट्स टीचर के निर्देशन उनकी सारी व्यवस्था वह मदद की जावेगी। इंजीनियर हितेश भाई पटेल अपने उन दिनों को याद करते बताया कि उनके पिता प्राइवेट ठेका कम्पनी में नौकरी करते थे, कार्य करते करते वह स्वयं पेटी कांट्रेक्टर बन गए। उस समय पिता का आवक बहुत कम था ,बड़ा परिवार होने की वजह से ज़िम्मेदारी ज़्यादा थी इस वजह से मेरा बचपन बहुत ही आभाव में गुजरा है। मैं किसी भी बच्चे को आभाव में रहते नहीं देख सकता। तभी प्रण लिया गया था कि स्कूल के बच्चों को व स्कूल प्रबंधन को जब भी उनकी आवश्यकता या फिर किसी सहयोग की जरूरत होगी हर संभव मदद के लिए तैयार रहूंगा।श्री पटेल के इस पुनीत कार्य और सहयोग देने के लिए प्राचार्य, पार्षद और स्पोर्ट टीचर ने आभार व्यक्त किया है।