भिलाई 6 मई 2023। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित उत्कर्ष समर कैंप 2023 के तीसरे दिन की शुरुआत सभी बच्चों ने संगठित रूप से ओम ध्वनि के उच्चारण के साथ मेडिटेशन करते हुए प्रारंभ की।जिसके बाद ब्रह्माकुमारी गायत्री दीदी ने बताया कि हमें किसी से कांपीटीशन नहीं करना है, हम सीख रहे हैं मुझे अपना बेस्ट देना है।आपने जीवन में दुआओं के महत्व को बताते हुए कहा कि दुआएं हमारे जीवन में सफलता के लिए लिफ्ट का काम करती हैं। आपने सभी बच्चों को होमवर्क देते हुए कहा कि सभी ब्लेसिंग बॉक्स बनाकर उसमें किए गए श्रेष्ठ कार्यों की चिटकी 10 दिन तक डालेंगे तथा अपना नाम क्लास लिखकर जमा करेंगे। जीवन में दुआओं के महत्व को गणित के फार्मूले से समझाया गया।सभी बच्चों को श्रेष्ठ कार्यों की सूची दी गई जिसमें मुख्य रुप से घर में बुजुर्ग को समय निकालकर उनसे बात करना तथा उनका ख्याल रखना , मम्मी पापा के ऑफिस से आने पर उन्हें पानी देना , घर पर आए मेहमानों का सम्मान करना, घर की वस्तुओं को यथा स्थान पर रखना , सबका कहना मानना, बड़ों से प्यार व सम्मान से बात करना, बगीचे में पानी डालना, टीचर के होमवर्क को समय पर पूरा करना, भोजन झूठा ना छोड़ना, यातायात नियमों का पालन करना , सुबह जल्दी उठना, कचरा डस्टबिन में ही डालना, किसी से बिना पूछे उनका सामान यूज़ नहीं करना, पानी व बिजली की बचत करना, अपने से छोटे भाई बहनों की संभाल करना, घर, स्कूल, सरकारी स्थान, रेलवे स्टेशन को स्वच्छ रखना, सब के साथ प्यार से रहना, बीमार व्यक्ति के लिए विशेष दवाई पूछना,सभी की अच्छाई देखना, सुबह उठते ही बड़ो और भगवान को गुड मॉर्निंग करना ।इस श्रेष्ठ कार्यों की सूची को सभी बच्चे लोग को दिया गया जिसे बच्चे दैनिक जीवन में प्रतिदिन करने के बाद ब्लेसिंग बॉक्स में डालेंगे।श्रेष्ठ कार्यों की लिस्ट को देखकर पेरेंट्स भी बोलने लगे कि यह कार्य तो हम भी करेंगे और दुआएं लेंगे।कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चे हम होंगे कामयाब के गीत में मेडिटेशन करते हुए आने वाली नई सुबह के लिए प्रस्थान किए ।
श्रेष्ठ कार्यों की सूची को देख पेरेंट्स भी बोले हम भी श्रेष्ठ कार्य कर दुआएं लेंगे
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment