भिलाई। 26 अप्रैल, 2023, (सीजी संदेश) : नगर पालिक निगम भिलाई के राजस्व सलाहकार समिति की बैठक 25 अप्रैल को सम्पन्न हुई जिसमें सलाहकार समिति के अध्यक्ष शीजू एन्थोनी एवं सदस्य एवं पार्षद अभय कुमार सोनी सुरेश कुमार वर्मा राजेश चौधरी एवं श्रीमती सुजाता एवं राजस्व अधिकारी पटैल, एवं सहायक अधीक्षक उपस्थित हुए। सलाहकार समिति द्वारा बैठक में जनहित से जुड़े मुद्दे श्री राम चौक मैदान का दर निर्धारण करने, सामुदायिक भवन / मंगल भवन को कार्यक्रम हेतु कर्मचारियों को निःशुल्क प्रदाय किये जाने पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम के दर निर्धारण एवं निगम के विभिन्न योजनाओं में जो भूखण्ड आवंटित किये गये है। उसमें आबंटितियो द्वारा निर्माण नही किया गया है। उसमें भवन क्षतिपूर्ति समयावृद्धि के संबंध में चर्चा की गई।