भिलाई। 25 अप्रैल, 2023, (सीजी संदेश) : आज दोपहर 3.15 बजे भिलाई स्टील प्लांट में भीषण हादसा हो गया है।संयत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप क्रमांक 2 के कास्टर क्रमांक 6 के वाटर और एयर टनल एरिया में आग लगने की घटना में मारुति कंस्ट्रक्शन के चार ठेका श्रमिक झुलस गए। चारों को संयत्र के मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया जहां से तत्काल इनको सेक्टर 9 हॉस्पिटल ले जा कर बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया। हादसे की खबर लगते ही फायर ब्रिगेट की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका। घटनास्थल और मेन मेडिकल पोस्ट पर बीएसपी के उच्च अधिकारियों ने भी पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली।
हादसा स्टील मेल्टिंग शॉप के कन्वर्टर में आग लगने की वजह से हुआ, एसएमएस 2 के सीसीएस सेक्शन में कास्टिंग मशीन 6 के नीचे पाइप लाइन में वेल्डिंग का कार्य करते हुए 4 अस्थाई मजदूर साथी आगजनी के कारण घायल हो गए जिनके नाम राजू टांडी, अमित सिंह, रंजीत सिंह एवं रमेश मौर्य बताया गया है। घायलों का उपचार सेक्टर 9 हॉस्पिटल में चल रहा है। जिसमें दो श्रमिकों की स्थिति गंभीर है, युनियन प्रतिनिधियों ने मांग की हैं कि सभी घायलों का उच्चस्तरीय ईलाज दिया जाय एवं घटना की जांच के लिए कमेटी बनाई जाय जिसमें सभी युनियन के सदस्य शामिल हो।
इधर घटना सूचना मिलते ही विधायक देवेंद्र यादव तत्काल सेक्टर 9 अस्पताल पहुंचे और मरीजों से मिले उनका हालचाल जाना। और फिर अस्पताल के विशेषज्ञ डॉक्टरो की टीम और सेक्टर 9 अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रवींद्र नाथ एम से मुलाकात किए। मजदूरों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी और कहा कि जल्द से जल्द मरीजों का बेहतर से बेहतर इलाज किया जाए। इलाज में कोई कमी न हो। इसी के साथ ही विधायक ने मजदूरों के इलाज में कोई कमी ना हो इसके लिए जिला प्रशासन से भी चर्चा की। जिसके बाद सिविल सर्जन और सीएमएचओ जल्द अस्पताल आ कर मरोजो का हाल देखेंगे।