भिलाई । छत्तीसगढ़ ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मिलकर ट्रांसपोर्ट नगर में हो रहे विकास के लिए आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संरक्षक अचल जीत सिंह भाटिया, अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू, महासचिव मलकीत सिंह लल्लू, मीडिया प्रभारी गोकुल शर्मा, दिलीप खटवानी, अनिल चौधरी, सुधीर सिंह, संदीप सिंह, महेंद्र सिंह, जोगा राव, अमित सिंह ,आनंद सिंह और सोनू सहित अनेक पदाधिकारियों ने एसोसिएशन के बारे में जानकारी देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अध्यक्ष इंद्रजीत छोटू से अन्य विषयों पर चर्चा की।