दुर्ग। 06 अप्रैल, 2023, (सीजी संदेश) : मालवीय नगर चौक श्री हनुमान मंदिर से भव्य बाइक रैली निकाली गई। सैकड़ों की संख्या में भक्तों एवं श्रद्धालु ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। डीजे के धुन पर हनुमान भक्त नाचते, गाते झूमते और जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। चारों ओर शहर भगवामय दिख रहा था। रैली का नेतृत्व समाजसेवी इंजीनियर हितेश भाई पटेल कर रहे थे। जगह जगह आतिशबाजी एवं फूल मालाओं से रैली का स्वागत किया गया। हनुमान जयंती के पूर्व संध्या पर धर्म प्रेमी एवं युवाओं के द्वारा बुधवार को रैली का आयोजन आयोजन किया गया था।
रैली मालवीय नगर चौक हनुमान मंदिर से होते हुए हनुमान मन्दिर नया बस अड्डा वहां से गंजपार हनुमान मंदिर से पुलगांव जलाराम वाटिका हनुमान मन्दिर से आदर्श नगर महाराजा चौक हनुमान मंदिर से जेल चौक हनुमान मंदिर से सेक्टर 9 हनुमान मंदिर होते हुए मां जगदंबा मंदिर में संपन्न हुई जहां सभी भक्त गण एवं श्रद्धालुओं ने महा भंडारा का प्रसादी ग्रहण किए। जयकारा लगाकर जब हनुमान भक्त सड़क पर चल रहे थे, तो पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। सभी हनुमान चालीसा का पाठ एवं डीजे की धुन पर थिरक रहे थे जिसे देखने के लिए राहगीर रुक जाते थे।
: