भिलाई 6 अप्रैल 2023। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर के सभी छोटे बड़े हनुमान जी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। सुबह से ही हनुमान जी की एक झलक पाने के लिए भक्तगण आतुर देखें गए। आज चरोदा स्थित दक्षिण हनुमान मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त में ही हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आरती किया गया। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर पंडित संतोष शर्मा के द्वारा सुबह हनुमान चालीसा का पाठ, हवन और पूजन किया गया।सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में उमड़ी हुई थी । हनुमान मंदिर को विशेष रुप से सजाया गया था। रंगीन लाइटों से पूरे परिसर को रोशनी किया गया है। वही ठीक 12:00 बजे हनुमान जी का झंडा मंदिर के ऊपर चढ़ाया गया। विशेष सिंगार पंडित जी के द्वारा किया गया है।भक्तगण 11:00 हवन कुंड में मंगल कामनाओं के साथ आहुति डाली। 12 बजे भोग भंडारा का आयोजन घनश्याम सिंह के द्वारा किया गया था।आज भक्तगण पूजा कर यथाशक्ति गरीबों को दान भी कर रहे थे। चारों ओर शहर में भोग भंडारा का आयोजन किया जा रहा है, वही हनुमान जी की जगह जगह चालीसा पाठ और आरती की जा रही है।
अंजनी के लाल हनुमान जी महाराज का आज विशेष पूजन,,,, शहर में चारों और भोग भंडारा सहित हनुमान जन्मोत्सव की धूम

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment