भिलाई। 24 मार्च, 2023, (सीजी संदेश) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में जोड़ों के दर्द का निदान शिविर का आयोजन किया गया है।
यह एकदिवसीय शिविर दिनाँक 26 मार्च रविवार को प्रातः 9:00 बजे से संध्या 5:00 तक रहेगा। जिसमें बड़ौदा से आये विशेषज्ञ डॉ राजू, डॉ श्याम, एवं ब्रह्माकुमार नरेश के सानिध्य में एड़ी का दर्द, घुटनों का दर्द, कोहनी, कमर, गर्दन, कंधों का दर्द एवं सभी प्रकार के जोड़ों के दर्द को बगैर दवाई के इलाज किया जाएगा । डॉ राजू, डॉ श्याम एवं ब्रह्माकुमार नरेश के सानिध्य में विगत 26 वर्षों से 6 लाख से अधिक लोगों का विभिन्न प्रकार के जोड़ो के दर्द का बिना दवाइयों के सफल इलाज किया गया है। यह जोड़ों का दर्द निदान शिविर सर्व के लिये निशुल्क रहेगा। अधिक जानकारी के लिए सेक्टर 7 स्थित राजयोग भवन में संपर्क कर सकते हैं।