भिलाई। 09 मार्च, 2023, (सीजी संदेश) : विश्व लिम्फेडेमा दिवस सफाई कर्मी के साथ मनाया गया ओर लोगो को स्वच्छता के साथ रहने अपील करते हुए मच्छर के प्रजनन, पनपने वाले स्थानों पर सफाई करने कहा गया। बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर चरोदा भिलाई 3 सैय्यद असलम ने बताया कि संक्रांति मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से वैक्टर जनित रोग होता है इसके लक्षणों में तेज बुखार, हाथ पैरो की नसों में सुजन, जांघों में गुलाटियां, गुप्तांगों ओर अण्डकोष स्तनों में गांठ ओर सूजन आ जाती है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. चन्द्रभान सिंह बंजारे ने बताया कि सूजन के कारण मरीज को चलने फिरने में कठिनाइयां आती हैं, क्लिनिक जांच जरूरी है वैसे कई मामलो मे सूजन दूसरे रोगो से भी होती है भारत में फाइलेरिया लिम्फेडेमा का बड़ा कारण है। डॉ. भुनेश्वर कठौतिया ने बताया कि सफाई कर्मी को सजग करना इसलिए जरूरी है कि मच्छरों के विनिशिष्ट करने ओर सफाई व्यवस्था में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती हैं. किसी भी व्यक्ति को तेज बुखार, हाथ पैरों में सूजन, लिम्फ नोडस निकले पर चिकित्सको से परार्मश व जांच कराते रहना चाहिए कार्यक्रम में सफाई कर्मी ने स्वच्छता अभियान में हर कोशिश लोगों को फाइलेरिया लिम्फेडेमा और वैक्टर जनित रोग मलेरिया, डेंगू से सजग करने शपथ ली।
सफाई कर्मियों के साथ मनाया गया विश्व लिम्फेडेमा दिवस, लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की गई

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment