भिलाई 4 मार्च 2023 रंगों का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाने की तैयारी शुरू हो चुकी है। शहर में रंगो एवं फूलों की बहार आई है। सद्भावना और प्रेम से फूलों की होली खेलने के लिए लोग आतुर हैं। यह गले मिलने और प्यार के प्रति का त्योहार माना जाता है। नगर निगम के भिलाई के वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा एवं आयोजन समिति के सदस्य ललित मोहन ने बताया कि 5 मार्च रविवार को सुबह 8:00 बजे बीएसएनएल मैदान में हर्षोल्लास के साथ फूलों की होली खेली जाएगी। सैकड़ों की संख्या में लोगों की पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके पूर्व हुनर नारी शक्ति का बैनर के तले होने वाली पिंक मैराथन सुबह 7:00 बजे बीएसएनएल चौक से प्रारंभ होकर ,आई लव भिलाई चौक से वापस बीएसएनल चौक में समापन किया जावेगा। समस्त प्रतिभागियों को टी-शर्ट आयोजकों द्वारा निशुल्क प्रदान की जाएगी। पिंक मैराथन में प्रथम 50 प्रतिभागियों को मेडल के द्वारा सम्मानित किया जाएगा। तत्पश्चात फूलों की होली खेली जाएगी। स्वल्पाहार का आयोजन भी परंपरा अनुसार किया गया है।
पिंक मैराथन दौड़ का आयोजन 5 मार्च को,,,,, प्रथम 50 प्रतिभागियों का होगा सम्मान ,,,,,फूलों की होली बीएसएनएल मैदान में

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment