भिलाई 27 फरवरी 2023 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा स्कूल दसवीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। परीक्षा को लेकर पालको सहित परीक्षार्थी के माथे में भी सीकन देखा गया है। इस बार बोर्ड की परीक्षाएं का केंद्र 10 से 15 किलोमीटर के बीच बनाया गया है। शहरी अंचल के स्कूलों का ग्रामीणों में सेंटर दे दिया गया है, जिससे कारण पालक और बच्चे परेशान होते रहे हैं। सुबह 10 बजे से परीक्षाएं शुरू हुई है जो 1:30 बजे तक चलेगी। परीक्षा के केंद्र खोजने के लिए कई पालक गन भटकते देखे गए । पालको ने सीबीएसई के अधिकारियों से मांग की है कि कम दूरी पर सेंटर बनाया जाए, जिससे परीक्षार्थियों को भविष्य में सुविधा होगी। वहीं दूसरी ओर देखा गया है कि प्राइवेट स्कूलों के सेंटर 2 से 5 किलोमीटर के दूरी में है वही सरकारी स्कूल के परीक्षार्थियों को ज्यादा दूरी तय करना पड़ रहा है। वही सीजी संदेश पालको से अपील करती है कि बच्चों को ज्यादा पढ़ाई के लिए परीक्षा के समय तनाव ना देवे।