भिलाई। 26 फरवरी, 2023, (सीजी संदेश) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने विभिन्न कैडर के स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु स्वास्थ्य संस्थानों में राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम की योजनाओं का फिलिप चार्ट का विमोचन किया। स्वास्थ्य सुपरवाइजर शहरी चरोदा के बीईईटीओ सैय्यद असलम ने बताया कि ग्राम स्वास्थ्य पोषण व स्वचछता दिवस पर (व्हीएचएंडडी) में आने वाली गर्भवती महिलाओ और शिशुवती माताओं को टीके, कुपोषण से बचाव, पोषण संबंधी जानकारी, कुपोषण के लक्षण, विभिन्न रोगो की लक्ष्ण, उनके निदान और उपचार हेल्थ एक्टिविटी आदि को चित्रित करते हुए विस्तृत जानकारी दी गई है। सैय्यद असलम ने बताया कि हितग्राहियों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में आने वाले दुविधाएं ओर समस्या को समझाने में स्वास्थ्य कर्मियों को आसानी होगी और दोनो को इसका फायदा होगा स्वास्थ्य केन्द्र में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ), ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजिका , आक्जलरई मिड वाइफ (एएनएम) ओर स्वास्थ्य संयोजक पुरूष पदस्थ हैं जो काउंसिल, टेली मेडिसिन के माध्यम से उच्च स्वास्थ्य अधिकारियों को जमीन स्तर पर स्वास्थ्य की सुविधाओं को उपलब्ध कराएंगे मरीजो को अब अपने इलाज के लिए शहरों के चिकित्सा अधिकारियों की सेवाएं उनके ग्राम स्तर पर मिल सकेगी और उपचार भी होगा दवाएं भी मिल सकेगी डॉ. आशीष शर्मा ने बताया कि गैर संचारी रोग कैंसर, डायबिटीज (शुगर), रक्तचाप, मानसिक स्वास्थ्य, आदि को जमीन स्तर पर प्रारंभिक जांच स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी इस अवसर बीईईटीओ पाटन बी एल वर्मा ने परिवार नियोजन मिशन स्वास्थ्य पखवाड़े के संदर्भ में परिवार संपर्क अभियान, पुरूष व महिला नसबंदी योजनाओं की जानकारी देकर बताया कि पुरूष नसबंदी शिविर झीट ओर पाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मार्च महीने में आयोजित होंगे और प्रत्येक बुधवार को महिला नसबंदी होगी स्वास्थ्य पत्रिका वह फिलिप चार्ट के विमोचन में बी पी एम पूनम साहू झीट की बीईईटीओ चंद्र कांता साहू जे आर मार्कण्डेय, उत्तम मधुकर, मधुदेवांगन, आर के बंजारे, भारती यदु,के के वर्मा, सुमित्रा बोकासे, एल पी वर्मा, संजय मिश्रा, सुरेखा राठौर बीडीएम टीमन साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।