भिलाई 25 फरवरी 2023। शहर में अवैध एवं लाइसेंसी हथियार रखने वाले की शामत आई हुई है। दुर्ग पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। धाक जमाने वाले और शौकिया हवाई फायर करने वाले को पुलिस पकड़ कर सलाखों के पीछे डाल रही है।100 से ज्यादा लोगों पर आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर की जा चुकी है। एसपी ने पत्र वार्ता में बताया कि नए वर्ष के दिन भास्कर मुदलियार 47 वर्ष वैशाली नगर निवासी 2023 के जश्न में हवाई फायर किए हैं।इनका वीडियो फुटेज पुलिस को हाथ लगा है।हवाई फायर अपने 18 साल पुराने लाइसेंसी रिवाल्वर से किए हैं। एसपी डॉक्टर पल्लव श्रीवास्तव ने पत्र वार्ता में बताया कि अवैध चाकू बंदूक और रिवाल्वर सहित अन्य हथियार रखने वाले पर कार्रवाई लगातार कर रही है।यह लोग समाज के सभ्य नागरिकों को डरा धमका कर लूट एवं मारपीट को अंजाम देते हैं। लगातार तलवार बटन चाकू रखने वालों पर कार्यवाही चलती रहेगी।
लायन को खरगोश बना देती है दुर्ग पुलिस: पल्लव,,,,, हर्ष फायरिंग करने वाले और धारदार हथियार रखने वालों पर हुई कार्रवाई

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment