भिलाई। भारत स्काउट गाइड्स जिला संघ, भिलाई एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मैत्री गार्डन में 36 वाँ कब-बुलबुल रैली का आयोजन किया गया। इस उत्सव में बीएसपी द्वारा संचालित विभिन्न विद्यालयों के प्रायमरी कक्षाओं के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने इस दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता की। मुख्य जिला आयुक्त स्काउट व गाइड तथा संयंत्र की उप महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती वैशाली सुपे ने बतौर मुख्य अतिथि इस कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोण के साथ किया। इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कब-बुलबुलों की अभिरूचि, अनुशासन प्रियता, कुछ कर गुजरने की लालसा एवं कत्र्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए देश के भावी नागरिक के रूप में श्रेष्ठ नागरिक बनने की बात कही। उन्होंने सर्वधर्म सौहाद्र्र के विकास के लिए बच्चों में आपसी पे्रम व स्नेह की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आर जे राजू आयुक्त जिला संघ स्काउट ने स्वागत सम्बोधन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात् कब-बुलबुल ने झंडागीत, प्रार्थना प्रस्तुत किए तथा देश के अच्छे नागरिक बनने की शपथ ली। इस दौरान ड्राइंग, पेंटिंग्स, गाँठ बाँधना, रस्सी पर चलना एवं चढऩा, गंध परीक्षण, झंडागीत, प्रार्थना, नियम प्रतिज्ञा जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समारोह में बुलबुल ट्री की सजावट एवं नृत्य प्रतियोगिता विशेष आकर्षण का केन्द्र रहा। इस अवसर पर आर के राजू, जिला आयुक्त स्काउट, श्रीमती सुमिता सरकार, जिला आयुक्त गाइड, एस के व्ही देशपाण्डे, कोषाध्यक्ष स्काउट गाइड जिला संघ स्काउट गाइड, भिलाई, कीर्तिलता देशमुख जिला संगठन आयुक्त स्काउट, विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रमुख, शिक्षक एवं पालकगण उपस्थित थे।
स्काउट गाइड अनुशासन सिखाता है….. कब-बुलबुल ने सबका मन मोह लिया
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment