भिलाई 2 फरवरी 2023। छत्तीसगढ़ राज्य के स्वप्न दृष्टा पत्रकार और पूर्व सांसद स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर की पुण्यतिथि बाजार चौक चंदूलाल चंद्राकर व्यवसायिक परिसर में मनाई गई। परिसर में स्थापित स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल मुख्य रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने इस अवसर पर स्वर्गीय चंद्राकर उनके योगदान को उल्लेखित करते हुए उनके आदर्शो को आत्मसात करने का संकल्प दिलाया। भिलाई चरोदा के वरिष्ठ कांग्रेसी सुजीत बघेल ने कहा कि स्वर्गीय चंदूलाल चंद्राकर किसान नेता एवं दूरदर्शी नेता रहे हैं। बनाने के लिए छठवीं अनुसूची में लोकसभा में पारित कराने का गौरव इन्हीं को जाता है। छत्तीसगढ़ जो विकास कर रहा है उसके मुख्य प्रणेता चंदूलाल चंद्राकर जी ही थे। श्री बघेल के नेतृत्व में इस सुरता श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मनोज मढ़रिया, एलबी वर्मा, सतीश धुरंधर, प्रकाश लोहाना, बालमुकुंद वर्मा, ओनी महिंलांग, अरूण वर्मा, राजेंद्र खुटेल, जे आर साहू, पी लक्ष्मी नरसिंम्हा, रामानंद वर्मा, नीतिश दुबे, संजय साहू, तोहिद खान, इरशाद अहमद, उत्तम जैन, राजु जैन पप्पु चंद्राकर, महिला कांग्रेस से कुमुंद मढ़रिया, दुलारी वर्मा, प्रेमलता मढ़रिया राजकुंवर मंडावी, राजेश्वरी पटेल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
पत्रकार पूर्व सांसद चंदूलाल चंद्राकर को याद कर किया गया नमन,,,,आदर्शों को आत्मसात करने का लिया संकल्प

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment