भिलाई। 23 जनवरी, 2023, (सीजी संदेश) : महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती एवं पराक्रम दिवस पर छत्तीसगढ़ बंगाली मित्र समाज द्वारा 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित किए जाने की मांग को लेकर रिले दौड़ का आयोजन किया गया। रिले दौड़ खुर्सीपार सुभाष नगर वार्ड नं 39 शासकीय विद्यालय से प्रारंभ होकर सुपेला प्रियदर्शनी नगर नेताजी सुभाषचंद्र उद्यान में समाप्त हुई। इस दौरान समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित होकर रिले दौड़ में अपनी भागीदारी दी। खुर्सीपार के सुभाष नगर वार्ड 39 शासकीय विद्यालय में स्थापित नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। समाज के वरिष्ठ सदस्य जितेन्द्र सरकार एवं नरेश शील सैकड़ों बच्चों के साथ सुभाष नगर क्षेत्र का भ्रमण करने के पश्चात प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील के हाथो तिरंगा ध्वज थमाकर रिले दौड़ प्रारम्भ हुआ। कदम कदम बड़े चलो , जय हिन्द, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अमर है, 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करे के नारों से स्थल गूंज उठा। भिलाई एवं वैशाली नगर विधानसभा में निकाली गई रिले दौड़ नंदनी रोड, पावर हाउस चौक, छावनी थाना के सामने से होते हुए जवाहर मार्केट, बसंत टॉकीज, तीन दर्शन मंदिर के सामने की सर्विस रोड से मोर्या टॉकीज अंडर ब्रिज के नीचे से सेक्टर 2 , सेक्टर 6, जेपी चौक, सुपेला प्रियदर्शनी नगर तक विभिन्न स्थानों पर सुबह से खड़े ध्वज के इंतजार में सदस्यों ने ध्वज लेकर एक-दूसरे को थमाकर समापन स्थल पहुंचे । समापन स्थल पर भारी संख्या में समाज तथा अन्य समुदाय के लोग रिले दौड़ का आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। इस रिले दौड़ में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता दी है । समापन स्थल पर पहुंचकर समाज के वरिष्ठ सदस्यों के साथ प्रदेशाध्यक्ष सुमन शील ने नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा ज्योत जलाते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग केंद्र एवं राज्य सरकार से की है। रिले दौड़ में समाज के संजय सेन , उज्जवल दत्ता, योगेन्द सिंह, रिंकु मजुमदार, सुमित्रा मांझी, उमा भादुड़ी, नितेश शील, मोहन रेड्डी, राजु गुप्ता, मनीष मांझी, गोविंद मांझी, वहीद खान, सुप्रभात शील, एसके कुंडू , सुब्रत राय, राजेश कौशिक, विनोद मेनन, अनीश, किट्टी सहित अनेक लोग मौजूद थे।