दुर्ग। 16 जनवरी, 2023, (सीजी संदेश) : सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले गुड सेमेरिटन को सड़क सुरक्षा सप्ताह के पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा, साथ ही रंगोली एवं पेटिंग तथा एन.सी.सी., एन.एस.एस. के कैडेटर्स व विशेष सहयोग प्रदान करने वाले संस्था, को भी पुरूस्कृत किया जावेगा। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जागरूकता कार्यक्रम के तहत यमराज के माध्यम से, रसमडा के स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा रैली के माध्यम से, एनएसएस शंकराचार्य के छात्र छात्राओं, बीएसपी प्लांट के हैवी ड्रायवर के द्वारा चौक चौराहो में बैनर पोस्टर, व पाम्पलेट वितरण कर वाहन चालको को जागरूक करने का प्रयास किया गया। रसमडा शासकीय स्कूल के बच्चो के द्वारा यातायात नियमो सबंधित पेटिंग बनाया गया एवं वाहन चालको को जागरूक करने पैदल मार्च किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारी हेमंत जगम, राजेश वर्मा, प्रवीण, अनामिका दीवान, कृष्ण कुमार द्वारा लगातार नुक्कड नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। परिवहन विभाग द्वारा पात्र आम नागरिकों का लर्निंग लायसेंस यातायात कार्यालय नेहरू नगर में बनाया जा रहा है। चौक चौराहो में कुल-2600 वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी, पाम्पलेट एवं समझाईस दी गई।
सडक सुरक्षा सप्ताह के छठवें दिन यातायात जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज नेहरू नगर एवं गुरूद्वारा चौक में यमराज की वेश भूषा में ऐसे वाहन चालक जो यातयात नियम जैसे बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट एवं तीन सवारी वाहन चालन करने पाये गये उनको यम लोक जाने का रास्ता बताया गया तथा सुरक्षित परिवहन हेतु वाहन चालन के समय यातायात नियम पालन करने हेतु समझाईस दी गई साथ ही रसमडा शासकीय स्कूल के छात्र छात्राओं को सतीष ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के द्वारा यातायात नियम संबंधित जानकारी प्रदान की गई तथा स्कूली छात्र छात्राओं के द्वारा यातायात नियम को रेखांकित करते हुए पेटिंग भी बनाया गया एवं इन स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा हाथों यातायात नियमों के तख्ती लिये वाहन चालको को जागरूक करने पैदल मार्च किया गया। इस कडी में यातायात कार्यालय नेहरू नगर भिलाई में लगे प्रदर्शनी स्थल पर माईल स्टोन, शकुंतला विद्यालय रामनगर, श्रीशंकराचार्य महाविद्यालय एवं बीएसपी हैवी वाहन चालक पैक्सर इंडिया लिमिटेड के कुल-750 लोगों को प्रशिक्षण दिया गया एवं भविष्य में सदैव यातायात नियमों का पालन करने हेतु शपथ दिलाया गया। इसी प्रकार परिवहन विभाग द्वारा पात्र आम नागरिको का लायसेंस बनाया जा रहा है। चौक चौराहों में दुर्ग भिलाई यातायात पुलिस द्वारा कुल-2600 वाहन चालको को यातायात निमयों एवं वाहन चालन के संबंध में जानकारी दी जाकर पाम्पलेट वितरण किया गया।