भिलाई। 14 जनवरी, 2023, (सीजी संदेश) : भिलाई नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रुआबांधा बस्ती में अवैध शराब बेचते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 144 पौवा देशी प्लेन मदिरा जब्त किया है। गिरफ्तार आरोपी मुरारी खैरवार है जो कि रूआबांधा बस्ती के बनारसी पारा का रहने वाला है।
जिला दुर्ग के पुलिस अधीक्षक डा. अभिषेक पल्लव के द्वारा जिले में अवैध कारोबार में रोक लगाने नशे से संबंधित अपराध में नकेल कसने एवं जिले में अवैध नशा के कारोबार को रोकने के लिए दिये गये दिशा निर्देशो का कड़ाई से पालन करते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर जिला दुर्ग संजय ध्रुव एवं नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल अशोक राखेचा के मार्गदर्शन मे भिलाई नगर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही किया गया | 13 जनवरी को मुखबीर से सूचना मिली की थाना भिलाई नगर क्षेत्र स्थित शनिचरी बाजार के पास रूआबांधा बस्ती भिलाई में मुरारी खैरवार नामक व्यक्ति के द्वारा अवैध लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से अपने पास अत्यधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री कर रहा था जिसकी सूचना पर भिलाई नगर पुलिस की टीम के द्वारा रेड कार्यवाही कर आरोपी को पकड़कर उसके कब्जे से अवैध शराब को जब्त कर आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत थाना भिलाई नगर में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी मुरारी खैरवार पिता दीनानाथ खैरवार उम्र 43 साल निवासी रूआबांधा बस्ती भिलाई को गिरफ्तार किया गया है। जिसे न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना भिलाई नगर से प्रधान आरक्षक धनंजय वर्मा, आरक्षक रोहन दुबे, हेमेंद्र कुर्रे एवं मनोज महोबे महिला आरक्षक विजय लक्ष्मी की भूमिका महत्वपूर्ण रही।