भिलाई तीन 12 जनवरी 2023।छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री निवास भिलाई 3 मे मुख्यमंत्री के ओएसडी आशीष वर्मा ओर मनीष बंछोर से प्रतिनिधि मंडल ने भेंट कर नूतन वर्ष की दी। इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारियों की 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम सौपा गया। प्रदेश महामंत्री सैय्यद असलम ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कैडरो की वेतन विसंगति दूर करने ,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को पुलिस विभाग के भांति 13माह का वेतन देने,स्वास्थ्य विभाग के पदोन्नत कर्मचारियों को एक वेतन वृद्धि का लाभ देने, संविदा और एन एच एम मे कार्यरत्त एएनएम ,स्टाफ नर्स, लैब टैक्नालाजिस्ट ,वाहन चालको को एंव जीवन दीप समिति के कार्य करने वालो कर्मचारियो नियमित करने , प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को लंबित 6% महंगाई भत्ता के साथ सातवे वेतनमान के अनुरूप गृहभाडा भत्ता देने की मांग रखी गई है। ओएसडी आशीष वर्मा तथा मनीष बंछोर ने विश्वास दिलाया कि प्रदेश मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शासकीय कर्मचारियों की लंबित मामलों पर यथा शीघ निर्णय लेगे। मुलाकात के दौरान श्रीमति आर विश्वास, यशवंत साहू, श्रीमती सोनसीर देशलहरे, हेमलता गीते ,नेहा साहू ,श्रीमती उषा वर्मा ,श्रीमती पी स्वामी, वर्षा सुल्लेरे ,श्रीमती शांता पाटिल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री के ओएसडी से मिले छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के महामंत्री,,,,, कई विषयों पर रखी अपनी बात सौंपा, ज्ञापन
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment