बेमेतरा 9 जनवरी 2023।जिला बेमेतरा में क्रेडा द्वारा संचालित विभिन्न परियोजना जल जीवन मिशन अंतर्गत स्थापित सोलर,ड्यूल पंप, सौर सुजला योजना, सोलर हाईमास्ट ,सोलर पावर प्लांट, सोलर ड्यूल पंप एवं अन्य संचालित परियोजना अंतर्गत किये जा रहे कार्यों का क्रेडा विभाग के सदस्य विजय साहू एवं कन्हैया अग्रवाल के द्वारा निरीक्षण के बाद समीक्षा बैठक ली गई।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बंशी पटेल, अविनाश तिवारी धर्मराज शर्मा अध्यक्ष गांधी विचार यात्रा प्रदेश, प्रदीप साहू, साकेत कुशवाहा, दिनेश साहू, देवेन्द्र साहू, डॉ विनय साहू, मोन्टी साहू, सोनू साहू , भानुप्रताप अधीक्षण अभियंता, क्रेडा जोनल कार्यालय दुर्ग एवं डी.एस. सिदार, सहायक अभियंता खेमराज वर्मा उप अभियंता क्रेडा जिला कार्यालय बेमेतरा उपस्थित थे। क्रेडा के अधिकारियों द्वारा जिले में संचालित योजनाओं की जानकारी और परियोजना के बारे में विस्तार से सदस्यों को अवगत कराया।बैठक उपरांत क्रेडा के सदस्यों द्वारा स्थापित सौर सयंत्रों का जमीनी स्तर पर निरीक्षण एवं ग्रामीणों से चर्चा के लिये ग्राम-लोलसरा (मेला स्थल). वि.ख. बेमेतरा में स्थापित 02 नग सोलर हाईमास्ट का निरीक्षण किया गया। 4 ग्राम- गर्रा, सैगोना, वि.ख. साजा, ग्राम-हड़गांव वि.ख- बेरला ग्राम-नगधा वि.ख. – नवागढ़ में जल जीवन मिशन,योजनांतर्गत स्थापित सोलर ड्यूल पंप (12मी.) का निरीक्षण किया गया। ग्राम भेडनी वि.ख. बेरला में स्थापित सोलर हाईमास्ट संयंत्र का निरीक्षण किया गया साथ ही ग्राम भेडनी के गौठान में स्थापित सोलर पंप का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सभी सौर संयंत्र कार्यशील मिले।
जिले में संचालित सौर परियोजनाओं की समीक्षा बैठक ,,,, स्थल निरीक्षण किया क्रेडा सदस्य ने,,,, दिए कई निर्देश

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment