भिलाई। 08 जनवरी, 2023, (सीजी संदेश) : बीती रात शादी कार्यक्रम से शिवनाथ नदी नया पुल से गुजरते हुए अपने घर दुर्ग जा रहे स्कूटी सवार दंपत्ति को अपने चपेट में लेकर दुर्घटना के बाद फरार होने वाले कार चालक को पुलगांव पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है। इस दुर्घटना में स्कूटी सवार दंपत्ति की मौत हो गई थी। आरोपी सन्नी सिंह केम्प-01 अजाद मोहल्ला का रहने वाला है। डाॅ अभिषेक पल्लव पुलिस अधिक्षक दुर्ग के निर्देशन मे संजय ध्रुव अति0 पुलिस अधिक्षक शहर एंव बैकर वैभव रमणलाल नगर पुलिस अधिक्षक के मार्गदर्षन मे थाना पुलगांव के स्टाॅफ के द्वारा मामले की गभिंरता को देखते हुऐ तत्काल कार्यवाही की गयी, घटना 07 जनवरी को रात्रि मे मृतक ज्ञानचंद लेखवानी पिता स्व0 बन्ना लेखवानी उम्र 55 साल साकिन पोलसाय पारा दुर्ग का अपने एक्टिवा क्र सीजी 07 बीयू 9101 मे अपनी पत्नि श्रीमति वंदना लेखवानी उम्र 45 साल को बैठाकर पृथ्वी पैलेस अंजोरा से शादी कार्यक्रम से अपने घर दुर्ग शिवनाथ नदी नया पुल से करीबन 11.30 बजे जा रहे थे कि सामने की ओर से होंडा कार क्रमांक सीजी 07 बीएफ 5195 के अज्ञात चालक के द्वारा अपने कार को तेजी एंव लापरवाही पुर्वक चलाते हुऐ रांग साईड ठोकर मारकर एक्टिवा वाहन को एक्सीडेंट कर दिया जिससे उसमे बैठे दम्पती को गंभीर चाेट आने से मौका पर ही मौत हो गई, कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर मर्ग धारा 174 जा.फौकायम कर पंचनामा कार्यवाही मे लिया गया तथा होंडा कार क्रमांक सीजी 07 बीएफ 5195 के अज्ञात आरोपी चालक के विरूद धारा 279,304 (ए) भादवि के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना मे लिया गया था कि विवेचना के दौरान आरोपी चालक का पता तलाश पुलगांव पुलिस स्टाफ के द्वारा घटना मे त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सन्नी सिंह पिता गोपाल सिंह उम्र 30 साल साकिन पांच मंदिर केम्प-01 अजाद मोहल्ला वैशाली नगर थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग छ0ग0 को हिरासत मेे लेकर पुछताछ किया गया जिसने घटना समय को अपराध घटित करना स्वीकार करने पर 08 जनवरी के 17.30 बजे गिरफतार किया है। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी एवं सहायक उप निरी0 लखन साहू, हरीश साहू, प्र0आर0 संतोष मिश्रा, आरक्षक गजेन्द्र यादव, विवेक यादव एंव महिला स्टाॅफ का सराहनीय भुमिका रही।