बिलासपुर। मुंबई-हावड़ा रेल रूट पर बिलासपुर में चुचुहियापारा के पास निर्मांणाधीन अंडर ब्रिज पर काम कर रहा एक क्रेन पलट जाने से बुधवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 8 रेल कर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की वजह से रेल रूट कई घंटों तक पूरी तरह बाधित रहा और दोनों ओर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार चुचुहियापारा रेलवे फाटक के पास अंडरब्रिज निर्माण का कार्य चल रहा है। इसी दौरान काम पर लगा एक क्रेन अचानक पलट गया और ट्रैक के बीचों-बीच जा गिरा। इससे क्रेन ऑपरेटर और साइट पर काम कर रहे कुछ कर्मचारी इसकी जद में आ गए। हादसे की खबर मिलते ही रेलवे के अधिकारी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया।
घटना के बाद तत्काल रेल मार्ग को बंद कर दिया गया है और क्रेन को ट्रैक के बीच से हटाने की कवायद जारी है। रेलवे ने हादसे को देखते हुए मार्ग में दोनों ओर से आ रही ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोकने के निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि क्रेन ट्रैक के बीचों- बीच पलटी है। जिसके चलते पूरी रेल लाइन बन्द है। अंडर ब्रिज निर्मांण का काम पिछले 10 नवम्बर से चल रहा था। बुधवार को यहां बॉक्स स्थापित किया जाना था। पांच बॉक्स रख दिए गए थे। अंतिम बॉक्स रखा जा रहा था इसी दौरान ट्रैक के नीचे की मिट्टी धंस गई और यह हादसा हो गया। हादसे के बाद घटना स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। घायलों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। दूसरी तरफ रेल रूट पर अवरोध पैदा होने की वजह से दोनों ओर रेल ट्रैफिक पूरी तरह रुक गया है और मुंबई से हावड़ा की ओर आने-जाने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। हादसे के बाद रेल अमला स्थिति को सामान्य करने में जुटा हुआ है।
रेल पटरी पर क्रेन पलटने से 8 लोग घायल….. रेल गाड़ी का आना-जाना बंद, मरम्मत का कार्य जारी
Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment