भिलाई तीन 25 दिसंबर। मिनी स्टेडियम मे पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 266वी जयंती बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, बृजेश बिजपुरिया, अनिल मेश्राम ,शीशपाल डेहरिया, डी दर्शन संतोष बंजारे ,दिलीप पटेल, मान सिंह राय , देवेंद्र जांगड़े, नरेंद्र बोरे, टुम्मन जांगड़े, भागवत भारती, भक्तुराम गायकवाड, गुलशन ढिंढे, गुरुनाथ जांगड़े , प्रेमसागर चतुर्वेद, बल्लू कुर्रे पुष्पा गेंडरे , जितेंद्र नवरात्र कमल कुर्रे, खिलावन साहु, राधेश्याम वर्मा, पुखराज जैन , मोतीराम कौशले, हामिद अहमद शाह , सरस्वती रानाडे, दीपा चतुर्वेदी, फूल कली मांडले, त्रिवेणी चतुर्वेदी,दुर्गा चतुर्वेदी, तोहिमा बंजार, द्रोपति जोशी, अनुसूयईया शांडिल्य एवं गुरु घासीदास युवा समिति के समस्त साथी गण एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में बाबा जी की जयंती मनाई गई है। कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर पार्वती कुर्रे प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के द्वारा किया गया।
मिनी स्टेडियम में पूज्य गुरु घासीदास की जयंती मनाई गई,,,,,, आयोजन डॉक्टर पार्वती कुर्रे के द्वारा किया गया

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment