रिसाली 24 नवंबर सीजी संदेश।मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिन ओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर रुआबाधा यादव चौक में मितानिन दिवस का आयोजन किया गया था। मितानिन दिवस की मुख्य अतिथि सरिता जितेन्द्र साहू,कार्यक्रम की अध्यक्षता रिसाली निगम की प्रथम महापौर शशि सिन्हा,अतिविशेष अतिथि ईश्वरी साहू महापौर परिषद,सोनिया देवांगन महापौर परिषद संगीता सिंग एल्डरमैन संध्या वर्मा ,विशेष अतिथि के रूप में अनुपमा गोस्वामी समाजसेविका ,राजेश्वरी पसीने समाजसेविका,कार्यक्रम में कल्याण बोर्ड के सदस्य राजेद्र रजक व एल्डरमेन अजीत यादव भी उपस्थित थे।इस कार्यक्रम का आयोजन समस्त वार्ड पार्षद वार्ड न. 2 टीकम साहू,वार्ड 3 पार्षद सारिका, प्रेमचंद साहू ,वार्ड 4 पार्षद ममता ललित यादव थे। पार्षद सीमा साहू,पार्षद जमुना ठाकुर एनम अएयर,एनम दुलारी गेंन्द्रे, एनम पदमनी साहूमितानिन एम टी अपर्णा श्रीवास्तव,ए सी पुष्पा मिश्रा, पूर्व एल्डरमैन प्रेमचंद साहू,वार्ड अध्यक्ष पेनुक नेताम, वार्ड अध्यक्ष ललित यादव, पुष्पलता देशमुख,शेखर, सुरेंद्रबागमारे, प्रशांत साहू,पूनम,गरिमा ममता यादव, स्वेता यादव,सुरुचि पासवान,रवि साहू समस्त वार्डवासी महिला बहने एवं समस्त मितानिन उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाये।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के हाथों दीप प्रज्वलित कर किया गया।मुख्य अतिथि एवं अध्यक्षता के द्वारा महिलाओ को आधुनिक युग को देखते हुए निरंतर आगे आने और हर कदम में डट कर सामने करने की बात कही।सभी मितानिन को बधाई एवं शुभकामनायें दिए हैं । मितानिन ममता यादव,सविता बंसोड,माया साहू,शकुंतला यादव,जय लक्ष्मी स्वामी,आरती जैन,दिनेश्वरी निषाद,ओमिन चंदेल, पुष्पा चंदेल,मिलन सेन,उषा सेन,मीना गुप्ता,मिथलेश शर्मा,धनेश्वरी टेम्बुलकर,आशा चौधरी,नीलेंद्री महानंद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मितानिन का हुआ सम्मान,,,,, आधुनिक युग पर निरंतर आगे की ओर महिलाएं बढ़े:अनुपमा

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment