भिलाईतीन(सीजी संदेश)।भिलाई – चरोदा नगर निगम के वार्ड क्रमांक 27 जोन वन चरोदा में आरसीसी नाली एवं वार्ड क्रमांक 15 बजरंग पारा – गांधी नगर भिलाई-3 में सीसी रोड का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है। महापौर निर्मल कोसरे ने सोमवार को इन दोनों वार्ड के पार्षदों की मौजूदगी में भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह से विकास को लेकर भावनाओं से अवगत होकर चरणबद्ध तरीके से उसे साकार करने का आश्वासन दिया। महापौर निर्मल कोसरे आज अपनी टीम के साथ वार्ड क्रमांक 27 चरोदा रेलवे कालोनी जोन वन पहुंचे। यहां पहुंचते ही वार्ड के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य एम. जॉनी के नेतृत्व में महापौर का वार्ड वासियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर निर्मल कोसरे ने वार्ड में 8 लाख रुपए की लागत से होने वाले आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि वार्ड में जो भी काम बचे हुए हैं आने वाले दिनों में उसे पूरा किया जाएगा। विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं होगी। यहां के बाद महापौर निर्मल कोसरे ने वार्ड क्रमांक 15 बजरंग पारा – गांधी नगर भिलाई-3 पहुंचे। इस वार्ड में उन्होंने पार्षद डे साहब वर्मा के साथ 18 लाख रुपए की लागत से होने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य को भूमिपूजन कर गति प्रदान की। इससे पहले वार्ड वासियों ने महापौर निर्मल कोसरे का फूल मालाओं से स्वागत किया और सीसी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ होने पर आभार व्यक्त किया। महापौर ने कहा कि गांधी नगर में रोजा किराना स्टोर से रेल पटरी के समानांतर बनी सड़क काफी पुरानी होने से लोगों की दिक्कत को देखते हुए नया सीसी रोड निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विकास के और भी अनेक कार्य इस वार्ड में कराए जाएंगे।भूमिपूजन कार्यक्रम में एमआईसी सदस्य मोहन साहू, एम. जॉनी, दीप्ति वर्मा, पूर्व पार्षद आशीष वर्मा, रानी वर्मा, मोहम्मद आमिर, युवराज कश्यप सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।
[URIS id=9218