रायपुर। 05 नवम्बर, 2022, (सीजी संदेश) : निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 80 भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए उप निर्वाचन के कार्य की घोषणा कर दी गई है। भानुप्रतापपुर की विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाती जाति वर्ग के लिए आरक्षित है। मतदान की तिथि 5 दिसंबर को निर्धारित की गई है और इसका नतीजा 8 दिसंबर को जारी किया जाएगा। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला उत्तर बस्तर कांकेर जिसके अंतर्गत भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र आता है में आदर्श आचार संहिता प्रभाव सील हो गई है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक का 80 भानुप्रतापपुर में निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार उप निर्वाचन कार्य संपन्न कराए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी के निधन के बाद यह सीट खाली है। राज्य में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद यह 5वां उपचुनाव होगा। पिछले महीने कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंडावी के निधन से यह सीट खाली हुई थी. कांग्रेस विधायक मनोज सिंह मंडावी की धमतरी में हार्ट अटैक से मौत हुई थी।