दुर्ग। 02 नवंबर, 2022, (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश वासियो को स्वास्थ्य के क्षेत्र मे सौगात देते हुए एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग द्वारा 01 से 15 नवम्बर तक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन एस.आर. हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर चिखली दुर्ग के परिसर मे किया जा रहा है। शिविर मेँ OPD पूर्णत: नि:शुल्क है। सोनोग्राफी जांच मात्र 99 रु एवं एक्सरे मात्र 49 रु मे किया जाएगा।एस.आर. हॉस्पिटल के स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. स्वेता रानी प्रसाद ने बताया की शिविर के दौरान नार्मल डिलवरी मात्र 2000 रु, सीजीरियन ऑपरेशन मात्र 5000 रु. एवं बच्चेदानी का ऑपरेशन मात्र 9000 रु. मे किया जाएगा एवं नसबंदी का आपरेशन मात्र 1000 रु. में किया जाएगा। एस.आर. हॉस्पिटल के डॉ पवन देशमुख ने जानकारी देते हुए बताया कि हाइड्रोशिल का ऑपरेशन मात्र 2000 रु. मे किया जाएगा। एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन मात्र 2000 रु. मे किया जाएगा। एस.आर. हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉ.एस.पी. केसरवानी ने क्षेत्र वासियो से अपील की है कि नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगो को मिले। इसके लिए समाज के सभी वर्गो को आगे आकर जरूरत मंदो कि यह संदेश घर घर तक पहुंचाना चाहिए। एस.आर. हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉ. विश्वामित्र दयाल ने प्रदेश वासियो को छत्तीसगढ़ प्रदेश के स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए प्रदेश वासियो के स्वास्थ्य रहने की मंगलकामना की।