फार्मासिस्ट चिकित्सा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं| फार्मासिस्ट की भूमिका को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष एक दिन विश्व फार्मासिस्ट डे के रूप में मनाया जाता है| आइये जानते हैं वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे कब मनाते हैं (World Pharmacist Day 2022) और क्या होती है चिकित्सा के क्षेत्र में फार्मासिस्ट की भूमिका:
वर्ल्ड फार्मासिस्ट हमें स्वस्थ करने और विभिन्न बीमारियों को दूर करने में डॉक्टर्स के साथ-साथ फार्मासिस्ट का भी बड़ा रोल होता है, फार्मासिस्ट को ‘केमिस्ट’ भी कहा जाता है। यह एक ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे दवाइयों के बारे में संपूर्ण जानकारी होती है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हर साल 25 सितंबर को इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) के नेतृत्व में विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day) मनाया जाता है, इसका उद्देश्य दुनिया के सभी फार्मासिस्टों को धन्यवाद कर, उनके कार्यों को उजागर करना है। इसके साथ ही 19 से 25 सितम्बर तक विश्व फार्मेसिस्ट सप्ताह (World Pharmacist Week) का आयोजन किया जाता है। फार्मासिस्ट हमेशा लोगों के कल्याण लिए तत्पर रहते हैं। जब हम हेल्थ केयर सेक्टर की बात करते हैं तो इस क्षेत्र में वह सभी लोग सम्मिलित होते हैं जो किसी न किसी रूप में हमारे स्वास्थ्य के लिए कार्य करते हैं। उसी तरह से फार्मासिस्ट भी है जो हमारे स्वास्थय का ख्याल रखते हैं। आगर भारत की बात करी जाए तो पूरे देख में कुल रजिस्टर फार्मेसी 5,59,408 के आस- पास है। आपके घर के नुकड, चौराहे पर एक न एक फार्मेसी जरूर होगी जिस पर आप अपने स्वास्थ्य को लेकर पूरा यकिन करते हैं। कई बार ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है कि आप डॉक्टर को नहीं दिखा पाते हैं लेकिन अपने पास के फार्मेसी से एक बेसिक ट्रीटमेंट की दवाई जरूर ले आते हैं ताकि उस एक समय के लिए तो आपको आराम मिल जाए। स्वास्थ्य को लेकर हम जल्दी किसी पर भरोसा नहीं करते हैं लेकिन रिजस्टर फार्मेसी जो पूरी तरह इस विषय को पढ़ कर समझ कर कार्य करते हैं उनपर हम पूरी तरह से भरोसा भी कर लेते हैं। इनके इसी योग्दान की सरहाना करने के लिए विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। हर साल विश्व 25 सितंबर को फार्मसिस्ट दिवस के तौर पर मनाता है। जब लोग इस दिवस के बारे में सुनते हैं तो उनका पहला प्रश्न होता है कि इस दिन को क्यों मनाया जाता है। या फिर 25 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है आदि। इन सभी सवालों का जवाब आपको इस करियर इंडिया के इस लेख में मिल जाएंगे। हर साल इस दिन का आयोजन एक थीम के साथ होता है और इस साल विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2022 की थीम स्वस्थ विश्व के लिए फार्मासिस्ट यूनाइटेड इन एक्शन तय की गई है। आइए इस दिवस के बारे में विस्तार से जाने।
वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे के बारे में जानकारी
नाम : विश्व फार्मासिस्ट दिवस (World Pharmacist Day)
शुरूआत : 2009
तिथि : 25 सितंबर (वार्षिक)
उद्देश्य : दुनियाभर के फार्मासिस्ट्स को सम्मान देने तथा उनके योगदानों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए।
थीम (2022) : फार्मेसी यूनाइटेड इन एक्शन फ़ॉर अ हेल्दियर वर्ल्ड
फार्मासिस्ट कौन होता है?
फार्मासिस्ट एक हेल्थकेयर पेशेवर होता है जो यह सुनिश्चित करता है कि लोग अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के द्वारा अधिकतम लाभ ले रहे हैं| वास्तव में यह पेशा एक बहुआयामी व्यक्तित्व का होता है| एक फार्मासिस्ट वह होता है जो डॉक्टर द्वारा लिखी गई प्रिस्क्रिप्शन के हिसाब से रोगियों को समझाने और सहायता प्रदान करने के लिए एक क्लिनिक या अस्पताल में काम करता है| वह मरीज पर ट्रीटमेंट के प्रभाव का भी बारीकी से ध्यान रखता है| इसके साथ फार्मासिस्ट, फार्मेसी में हो रहे विकास और अनुसन्धान में काम करने वाली नई दवाओं के प्रयोग और विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है| इसलिए आमतौर पर जनता के बीच एक फार्मासिस्ट की भूमिका निर्धारित रूप से केवल दवाओं की खरीद और बिक्री तक ही सीमित नहीं होती|
विश्व फार्मासिस्ट दिवस कब मनाते हैं?
विश्व फार्मासिस्ट दिवस प्रति वर्ष 25 सितंबर को मनाया जाता है| इसी दिन सन 1912 में एफआईपी यानि अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन, की स्थापना हुई थी| दरअसल, 2009 में इस्तांबुल में एफआईपी काउंसिल में इस दिन को मनाने को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के रूप में मनाने का फैसला हुआ| इस दिन का उद्देश्य उन गतिविधियों को प्रोत्साहित करना है जो दुनिया के हर कोने में स्वास्थ्य में सुधार के लिए फार्मासिस्ट की भूमिका को बढ़ावा देते हैं| अंतर्राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन (एफआईपी), 1912 में स्थापित, एक नॉन गवर्नमेंटल आर्गेनाईजेशन (एनजीओ) है जिसका हेड ऑफिस नीदरलैंड में स्थित है| अपनी साझेदारी और व्यापक फार्मेसी और फार्मास्युटिकल साइंसेज नेटवर्क के माध्यम से यह संगठन फार्मेसी पेशे के विकास का समर्थन करने के लिए और दुनिया की स्वास्थ्य देखभाल आवश्यकताओं और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए फार्मेसी कार्यबल विकसित करने के लिए कार्य करता है|
इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) क्या है?
विश्व फार्मासिस्ट दिवस के संस्थापक, इंटरनेशनल फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) फार्मेसी, फार्मास्युटिकल साइंस और फार्मास्युटिकल शिक्षा का प्रतिनिधित्व करने वाली वैश्विक संस्था है। अपने 144 राष्ट्रीय संगठनों, अकादमिक संस्थागत सदस्यों और व्यक्तिगत सदस्यों के माध्यम से, वे दुनिया भर में लाखों फार्मासिस्टों, फार्मास्युटिकल वैज्ञानिकों और फार्मास्युटिकल शिक्षकों का प्रतिनिधित्व करते हैं। FIP एक गैर-सरकारी संगठन है जिसका प्रधान कार्यालय नीदरलैंड में है। अपनी साझेदारी और व्यापक फ़ार्मेसी और फ़ार्मास्युटिकल साइंस नेटवर्क के माध्यम से, वे दुनिया की स्वास्थ्य देखभाल की ज़रूरतों और अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए, अभ्यास और उभरते वैज्ञानिक नवाचारों के माध्यम से, और फ़ार्मेसी कार्यबल के विकास के माध्यम से, फ़ार्मेसी पेशे के विकास का समर्थन करने के लिए काम करते हैं।
एफआईपी का मिशन
इस महासंघ में 127 सदस्य संगठन शामिल है। ये फेडरेशन करीब 30 लाख चिकित्सकों और वैज्ञानिकों का प्रतिनिधित्व करता है। इस संस्थान का मिशन है कि वह दुनियाभर में उचित, लागत प्रभावी, अच्छी क्वालिटी वाली दवाओं की बेहतर खोज, पहुंच, विकास और सुरक्षित उपयोग को सक्षम बनाने के लिए फार्मेसी अभ्यास और विज्ञान को आगे बढाकर वैश्विक स्वास्थ्य में सुधार करने के लिए योगदान देगा।
वर्ल्ड फार्मासिस्ट ड़े का इतिहास
2009 से ही प्रतिवर्ष 25 सितंबर को स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले फार्मासिस्ट्स को समर्पित यह दिन उन्हें सम्मान देने तथा उनके योगदानों को उजागर करने हेतु वर्ल्ड फार्मासिस्ट के रूप में मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 2009 में International Pharmaceutical Federation (FIP) द्वारा इस्तांबुल (तुर्की) में की गयी थी। और इसके लिए 25 September की तारीख को इसलिए चुना गया क्योंकि यह दिन 1912 में गठित अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन (FIP) का स्थापना दिवस था। तभी से हर वर्ष FIP के Members विश्व फार्मासिस्ट दिवस में भाग लेकर फार्मासिस्ट की Activities के बारे में Awareness बढ़ाते हैं।
“फार्मेसी” शब्द वास्तव में कहाँ से आया?
कुछ सबसे पुराने फार्मास्युटिकल रिकॉर्ड मिस्र में वर्ष 2900 ईसा पूर्व से पाए गए थे “पेपिरस एबर्स”, 700 दवाओं का उल्लेख करने वाले 800 नुस्खे का एक संग्रह, लगभग 1500 ईसा पूर्व का है “फादर ऑफ फार्मेसी” पेर्गमोन के एलियस गैलेनियस उर्फ गैलेन हैं। रोमन साम्राज्य में यूनानी चिकित्सक, सर्जन और दार्शनिक। उनका नाम अभी भी गैलेनिकल के साथ जुड़ा हुआ है।
क्यों मनाते है विश्व फार्मासिस्ट दिवस (उद्देश्य)
विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य दुनिया भर के फार्मेसिस्टों को स्वास्थ्य क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदानों को रेखांकित करते हुए उन्हें सम्मान देना है। इसके साथ ही इस दिन को मनाने का मकसद फार्मेसी पेशे को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करना भी है। दुनिया भर के फार्मासिस्ट्स को समर्पित यह दिवस मना कर हम उन सभी फार्मासिस्टों को यह सन्देश देते हैं कि वह हमारे लिए कितने जरूरी हैं।
विश्व फ़ार्मासिस्ट दिवस 2022 की थीम
हर साल यह दिवस एक खास थीम पर आधारित होता है जिसे अंतरराष्ट्रीय फार्मास्युटिकल फेडरेशन तय करता है। इस साल अंतर्राष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस 2022 की थीम “एक स्वस्थ दुनिया के लिए कार्रवाई में फार्मेसी एकजुट” (Pharmacy united in action for a healthier world) है।
यह विषय क्यों?
इस वर्ष की थीम का उद्देश्य दुनिया भर में स्वास्थ्य पर फार्मेसी के सकारात्मक प्रभाव को प्रदर्शित करना और पेशे के बीच एकजुटता को और मजबूत करना है। एफआईपी अभियान में भाग लेने के लिए फार्मेसी पेशे के सभी क्षेत्रों के सहयोगियों को आमंत्रित करता है और दुनिया को दिखाता है कि हम संघर्ष, विभिन्न राजनीति और संस्कृतियों और आर्थिक असमानता की परवाह किए बिना स्वास्थ्य के लिए कैसे एकजुट हैं। “संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्य संख्या 3 गैर-संचारी रोगों (जैसे हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह, पुरानी सांस की बीमारी और मानसिक स्वास्थ्य) और संचारी रोगों (उदाहरण के लिए, एचआईवी, तपेदिक सहित) सहित कई स्वास्थ्य लक्ष्य निर्धारित करता है। और उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग)। हमने इनमें से कई क्षेत्रों में सुधार देखा है और हमारे पेशे को इस पर गर्व होना चाहिए और इसके योगदान को बताना चाहिए। हालांकि, COVID-19 महामारी ने प्रगति में बाधा डाली है और यह जरूरी है कि हम बेहतर निर्माण के लिए रैली करें, ”FIP अध्यक्ष श्री डोमिनिक जॉर्डन ने कहा।
* वहीं पिछली साल World Pharmacist Day 2021 की Theme ‘Pharmacy: Always trusted for your health‘ (फार्मेसी: आपके स्वास्थ्य के लिए हमेशा विश्वसनीय) रखी गयी थी।
* 2020 का विषय “Transforming global health” (“वैश्विक स्वास्थ्य को बदलना”)
* 2019 की थीम “Safe and effective medicines for all” (सभी के लिए सुरक्षित और प्रभावी दवाएं) थी।
* इससे पहले वर्ष 2018 की थीम “अध्ययन से हेल्थ केयर तक: आपका फार्मासिस्ट आपकी सेवा में तत्पर” थी।
फार्मासिस्ट ड़े का महत्व
फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग में सुधार करने तथा उन्हें Improve करने में ये अहम भूमिका अदा करते हैं, आज हम स्वस्थ्य है इसके पीछे फार्मासिस्टों का भी अहम योगदान हैं। फार्मासिस्ट ना केवल दवाइयों के बारे में सलाह देते हैं बल्कि इसके साथ-साथ वे दवाइयां वितरित करने तथा टीकाकरण का काम भी करते हैं।साथ ही वे नई दवाओं का प्रशिक्षण, खोजें तथा रिसर्च भी करते हैं इसीलिए उन्हें दवा विशेषज्ञ (मेडिसिन एक्सपर्ट) भी माना जाता है। साथ ही कोई दवाई सुरक्षित और प्रभावकारी है या नहीं इसे सुनिश्चित करने का काम भी इन्हीं के कंधों पर होता है। इतना ही नही उन्हें हर तरह की दवाई के बारे में भी पता होना चाहिए जिसमें टेबलेट, कैप्सूल, ड्रॉप्स, इन्हीलर, लिक्विड और इंजेक्शन भी आते हैं। इसके साथ ही एक काबिल फार्मासिस्ट को यह भी पता होना चाहिए कि अलग-अलग दवाई एक दूसरे के साथ कैसे प्रतिक्रिया करती है।
विश्व फार्मासिस्ट दिवस कैसे मनाया जाता है?
इस अन्तर्राष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस पर फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई – Pharmacy Council of India) के लोग भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। PCI के साथ-साथ देश के कई फार्मेसी कॉलेजों में भी वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे धूम धाम से सेलिब्रेट किया जाता है।यदि आप वर्ल्ड फार्मासिस्ट डे मनाना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने स्थानीय फार्मासिस्ट (Chemist) को उनके द्वारा किए गए सभी कार्य के लिए धन्यवाद कर सकते है। साथ ही आप #WorldPharmacistDay के साथ सोशल मीडिया पर भी अपने इस खास दिन को साझा कर सकते हैं।
फार्मासिस्ट कैसे बनते है और इनका काम क्या होता है?
फार्मासिस्ट ऐसे व्यक्ति को कहा जाता है जिसे दवाइयों के विषय में सम्पूर्ण ज्ञान होता है इन्हें दवा विशेषज्ञ भी माना जाता है। फार्मासिस्ट बनने के लिए फार्मेसी क्षेत्र में डिग्री हासिल करनी होती है। जिसके लिए 6-8 साल कॉलेज में (डी.फार्मा, बी. फार्मा और एम.फार्मा आदि करने में) लगाने होते है।
फार्मासिस्ट के कार्य
इसमें फार्मास्यूटिकल प्रोडक्ट बनाने, फार्मास्यूटिकल प्रोडक्शन के तरीके विकसित करने और क्वालिटी कंट्रोल जैसे कार्य आते हैं। फार्मासिस्ट ड्रग मैन्युफैक्चरर कंपनियों से जुड़े प्राइवेट या सरकारी संस्थानों, डिस्पेंसरी और मेडिकल स्टोर आदि में काम कर सकते हैं। डॉक्टरों द्वारा लिखी दवाओं की डिलीवरी का काम भी फार्मासिस्ट करते हैं फार्मासिस्ट मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर भी कार्य कर सकते हैं।
सबसे प्रसिद्ध फार्मासिस्ट कौन है?
प्रसिद्ध फार्मासिस्ट अलेक्जेंडर फ्लेमिंग(Alexander Flemming) ने 1928 में पेनिसिलिन की अपनी खोज से दुनिया में क्रांति ला दी थी। साथ ही लोकप्रिय पेय में से एक कोका-कोला की खोज प्रशिक्षित फार्मासिस्ट जॉन पेम्बर्टन (John Pemberton) ने की थी। इतना ही नहीं पेप्सी, काली मिर्च और अदरक अले जैसे कई अन्य अविष्कार फार्मासिस्टों की ही देन है।
भारत में फार्मेसी का जनक किसे कहा जाता है?
महादेव लाल श्रॉफ (Mahadeva Lal Schroff) को फार्मेसी के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारतीय फार्मेसी का जनक माना जाता है। वह पहली बार बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में फार्मेसी में 3 साल का पाठ्यक्रम पेश करने वालों में से थे।
क्या आपको पता है?
… कि 78% फार्मेसी तकनीशियन महिलाएं हैं और दुनिया भर में 4 मिलियन से अधिक फार्मासिस्ट हैं ? इन सभी ने 2018 में दवा बाजार के राजस्व को बढ़ाकर 1204.8 बिलियन अमरीकी डालर कर दिया!
…कि वे सबसे सुलभ स्वास्थ्य देखभाल पेशेवर हैं ? (उदाहरण के लिए: यूएसए में> 90% लोग फार्मासिस्ट के 5 मील के दायरे में रहते हैं)।
…कि कोका-कोला (जॉन पेम्बर्टन), डॉ. पेपर (चार्ल्स एल्डर्टन), पेप्सी और जिंजर एले के आविष्कारक भी फार्मासिस्ट थे?
हमारे और आपके स्वस्थ जीवन का मूल-सूत्र Doctors के साथ-साथ Pharmacists भी है। इसिलिए हमें डॉक्टरों के साथ ही फार्मासिस्टों का भी सम्मान करना चाहिए और विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2022 (World Pharmacist Day) को भी उत्साह और सम्मान के साथ मनाना चाहिए।