भिलाई। 19 सितंबर, 2022, (सीजी संदेश) : हुडको मे तीन करोड़ की लागत से बनने जा रहे भव्य मंगल भवन के कार्य का शुभारंभ भिलाई नगर के विधायक देवेंद्र यादव, महापौर परिषद् के सदस्य सीजू एंथोनी एंव एकांश बंछोर की उपस्थिति मे हुआ, इस अवसर पर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि भिलाई दुर्ग मे सभी निजी कालोनियों मे उनका स्वयं का कम्युनिटी हाल है, हुडको ही ऐसा आवासीय क्षेत्र है जंहा दो हजार आवास होने के बावजूद भी स्वयं का सामुदायिक भवन नही है लोग बाग हर छोटे बड़े मांगलिक कार्यों के लिए हासपिटल सेक्टर स्थित बी एस पी के इस्पात क्लब पर आश्रित रहते है और इस्पात क्लब बी एस पी के नियमानुसार केवल नियमित कर्मचारियों के नाम से आबंटन कराना होता है जब की हुडको मे भूतपूर्व बी एस पी कर्मचारियों की संख्या बहुतायत मे है इस स्थिति मे क्लब का आबंटन सभी हुडको वासियों के लिए सुलभ नही था इन्हीं सब परिस्थितियों को देखते हुए हुडको वासियों की जरूरत को महसूस करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से निवेदन कर यह मंगल भवन हुडको मे बनाया जा रहा है इस अवसर पर स्थानीय पार्षद एंव नगर पालिका निगम भिलाई के राजस्व विभाग के प्रभारी सीजू एंथोनी ने मुख्यमंत्री एंव विधायक का अभार व्यक्त करते हुए कहा कि भव्य मंगल भवन मे 24 कमरे होगे ये दो तल का होगा इसके बन जाने से हुडको वासियों की सम्पत्ति का मुल्य बढ जाएगा, कार्यक्रम मे लोक निर्माण विभाग के प्रभारी एकांश बंछोर भी विशेष रूप से उपस्थित थे, कार्यक्रम का संचालन जावेद खान ने किया इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष अरूण अग्रवाल, हुडको व्यापारी संघ के अध्यक्ष वृंदावन पंडा ब्लाक अध्यक्ष दानेशवरी साहू, गुरलिन सिंह, पी श्रिनिवास, श्यामल राय, अनील पाटील, नितीन फूले, सैम्यूल डेविड, शेख अकरम, सी अनील, विजय मंढरिया, नेमीचंद चंद शर्मा, अनील झा, अरूण ठवकर, असद हुसैन, जी डी राजू, मनीष श्रीवास्तव, एस के अहिरवार, कुंती साहू, ललिता साहू, अर्चना मिश्रा, सुलोचना साहू, पार्वती देशमुख, तनमय दास, दिपांकर दास, अभिषेक यादव पी के नंदी, हैदर अली, मो जमीर, अब्दुल सुभानी , पल्लव सोम, उमेश तिवारी, प्रमोद शाह, अज्जु पांडेय आदि उपस्थित थे।