भिलाई 26 अगस्त(सीजी संदेश)।बीएसपी ट्रक ट्रेलर स्टील ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भिलाई के द्वारा आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन खुर्सीपार गेट के पास दिया गया। यूनियन के सभी सदस्य विरोध स्वरूप काले कपड़े पहने हुए थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छोटू ने बताया कि भिलाई में लोहा और अन्य समान भिलाई इस्पात संयंत्र के भीतर से परिवहन का कार्य लोकल ट्रांसपोर्टरों के द्वारा किया जाता था। कोविड-19 के दौरान से यह कार्य छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अन्य प्रदेशों के ट्रांसपोर्टरों के माध्यम से कराया जा रहा है। इसलिए लोकल गाड़ी के पहिए थम गए हैं जिसकी संख्या लगभग 1500 सौ से 2000 के बीच है।
भिलाई इस्पात संयंत्र से बाहर की पार्टियां माल खरीद कर ले जाती है लेकिन परिवहन का कार्य हमेशा यही के ट्रांसपोर्टर लोकल लोग ही करते आए हैं। यूनियन की मांग है कि यह कार्य प्राथमिकता के तौर पर पूर्व की भांति लोकल ट्रांसपोर्टर को ही मिले। श्री सिंह ने बताया कि दल्ली राजहरा, जगदलपुर, बोकारो, राउरकेला विशाखापट्टनम, टाटा, जिंदल,टिस्को नगरनार, बैलाडीला जैसे अन्य जगह स्थानीय लोगों को ही माल उठाने का कार्य दिया जाता है। वैसे ही भिलाई इस्पात संयंत्र में प्राथमिकता दिया जाए। संरक्षक प्रभु नाथ मिश्रा ने बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र में पूंजीपतियों के दलाल अपने को लिफ्टर बता कर बाहरी लोगों को माल दे रहे हैं,जिससे स्थानीय लोगों का रोजगार छीन लिया जा रहा है। श्री मिश्रा ने बताया कि एक गाड़ी से 12 से 15 परिवारों की रोजी-रोटी यहां से चल रही थी, जो 6 महीनों से गाड़ियों के पहिए थमे हुए हैं। आंदोलन करने का मुख्य वजह यही है। हम सभी यूनियन वालों की पीड़ा समझे। उन्होंने आगाह किया कि अब बाहर के ट्रांसपोर्ट भिलाई इस्पात संयंत्र से लोहा या अन्य समान परिवहन नहीं कर पाएंगे। विरोध के बाद सेल प्रबंधन ने चर्चा के लिए बुलाया है जिस पर जल्द ही कुछ फैसला होगा। इस धरना प्रदर्शन को लोकल यूनियन छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रगतिशील ट्रेलर एसोसिएशन के संरक्षक प्रभुनाथ बैठा ने मंच में आकर समर्थन दिया। धरना प्रदर्शन में अध्यक्ष इंद्रजीत छोटू, प्रभु नाथ मिश्रा,मलकीत सिंह, गुरमुख सिंह, गोपाल खंडेलवाल ,गोपी अरोरा, दिलीप साधवानी, सत्येंद्र सिंह, बलजिंदर सिंह, गनी खान ,सतवीर सिंह सोनू ,सोम सिंह, जसवंत सिंह,जोगाराव, सुधीर सिंह, रिजु सिंह,अमित, बलदेव सिंह ,अनिल चौधरी, भास्कर मुदलियार, निम्मे, अभिषेक जैन ,उमेश सिंह ,आनंद सिंह, महेंद्र सिंह, गुरबीर सिंह, रूबी, भजन सिंह, मोनी , हैप्पी तसविंदर सिंह, अमित सिंह, साधु सिंह ,शानू खान, सहित अन्य लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी गोकुल शर्मा ने दी है।