भिलाई तीन 21 अगस्त(सीजी संदेश)।आजादी के 75 साल पूर्ण होने पर पूरा गांव राज्य देश जश्न मना रहा है। इसी कड़ी में शासन के निर्देशानुसार स्कूलों में भी विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उत्सव मनाया जा रहा है। शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बिजलीनगर विद्यालय के प्रबंध समिति, शिक्षक एवं बच्चों के द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित किए गए। प्रथम कड़ी में बच्चों शिक्षकों के द्वारा प्रभात फेरी रैली निकालकर हमर तिरंगा घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत उत्सव के रूप में मनाया गया। देश भक्ति गीत प्रतियोगिता आदि पूरे कार्यक्रम का संयोजन राज्यपाल राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधान पाठक संजय कुमार मैथिल के द्वारा विद्यालय में शिक्षक में बच्चों के साथ मिलकर नगर में प्रभात फेरी रैली निकाली गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान पाठक संजय कुमार मैथिल एवं शिक्षक और शिक्षिका इंद्रानी साहू, कुसुम अग्नेकर, प्राथमिक प्रधान पाठक इंदल परगनिहा, प्रतिभा पंतावने, अबू बकर, मृगनैनी यादव, कल्पना प्रधान, मनीषा भट्ट, फिरदौस मैडम प्रबंध समिति के कलिंदरी नायक, भुनेश्वरी, अनीता एवं विद्यालय के सभी बच्चे उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम को पूरे नगर वासी ने सराहना तथा देश प्रेम की भावना से विभोर हुए।
विद्यार्थियों के प्रभात फेरी ने नगर वासियों के मन को मोह लिया,,,, देश प्रेम से हुए भावविभोर

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment