भिलाई तीन 10 अगस्त (सीजी संदेश) नगर निगम भिलाई चरोदा के पार्षद मनीष वर्मा ने मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री के सुपुत्र चैतन्य बघेल, ओएसडी मनीष बंछोर,आशीष वर्मा और महापौर निर्मल कोसरे का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर आभार व्यक्त किया है। किसान गमछा पहनाकर सभी का सम्मान किया गया।कांग्रेस पार्टी व किसान संगठन को मजबूत करने हेतु विशेष चर्चा की गई। श्री बघेल ने अधिक से अधिक किसानों को जोड़ने का सुझाव दिया। मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे किसानों के हित में सभी योजनाओं गौठानों के लाभ जन जन तक की बात कही। इस अवसर पर पार्षद संतोषी निषाद ,दीप्ति आशीष वर्मा, गुलमोहर वर्मा ,भूपेंद्र वर्मा, लावेश मदनकर, राम सूर्यवंशी, भारती सूर्यवंशी, वेंकट रमना, टनेन्द्र ठाकरे, मनोज डहरिया ,मोहन साहू, मधु स्वर्णकार ( छाया पार्षद), डॉली वर्मा, राधारमण चौबे, सीके चटर्जी, मिलिंद दानी, चंटी गजपतराव, सूर्यकांत शर्मा सुरेंद्र सोनी, नारायण कश्यप, दुलारी वर्मा( प्रदेश सचिव), बिटावन वर्मा ( एल्डरमेन) नितेश कुमार सिंह, विमल मानकर( वरिष्ठ कांग्रेसी), राकेश गोविंद वर्मा ( छाया पार्षद)नौसद सिद्धकी, स्वामी जी, अनिल परगनिहा, संदीप वर्मा, महेंद्र यादव, राजेश विश्वकर्मा, राजू वनवे, किरण राव,मोहन लाल वर्मा, उत्तम कुमार वर्मा ( मरोदा सेक्टर)मनु वर्मा मरोदा, श्याम वर्मा मरोदा भिलाई सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
किसान कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बनाए जाने पर चैतन्य बघेल का माना आभार,,,, गमछा पहनाकर किया गया ओएसडी का सम्मान,,,, किसान की योजनाओं को गांव गांव तक पहुंचाएं

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment