भिलाई 5 अगस्त (सीजी संदेश)।सुपेला स्थित प्रयास श्रवण विकलांग संस्थान में सशस्त्र सीमा बल भिलाई के द्वारा आजादी के अमृत उत्सव का आयोजन किया गया। यह आयोजन स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने की खुशी में मनाया गया ।सशस्त्र सीमा बल भिलाई से डीआईजी थॉमस चाको एवं कमांडेंट अशोक ठाकुर ने सीमा बल के जवानों के साथ बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं बच्चों को सेना में प्रयुक्त होने वाले हथियारों के बारे ने भी जानकारी दी। हथियारों का किस तरह से युद्ध के समय इस्तेमाल किया जाता है उसका मॉक ड्रिल करके बच्चों को दिखाया गया। इस अवसर पर प्रयास विकलांग संस्थान के प्राचार्य राजेश पांडे ,श्रीमती प्रिया रस्तोगी, विपिन बंसल एवं समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर नयनदीप विद्यालय सिविक सेंटर से श्रीमती सुमन कन्नौज ने सभी होनहार बच्चों को पुरस्कार दिए एवम उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर लायंस क्लब भिलाई के अध्यक्ष विजय अग्रवाल एवं राकेश अग्रवाल भी उपस्थित थे। कार्यक्रम के उपरांत सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने प्रयास संस्था को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किया।
सेना के अधिकारी ने बच्चों को हथियार के बारे में जानकारी दी,,,, सुपेला श्रवण विकलांग संस्थान में सशस्त्र सीमा बल के द्वारा आजादी के अमृत उत्सव में शिरकत की गई

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment