रायपुर। 22 जुलाई, 2022 (सीजी संदेश) : जमीन दिलाने के नाम पर लोगों से 924000 रूपये लेकर धोखाधडी करने वाले फरार आरोपी को सरकंडा पुलिस धर दबोचा है। आरोपी ने जायसवाल कंस्ट्रक्शन के नाम से दुकान खोलकर आवासीय भूखंड की खरीदी के आड़ में लोगों से धोखाधडी किया था। पूर्व में आरोपी के भाई संदीप जायसवाल को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया था। इसके बाद संतोष जायसवाल फरार हो गया था पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सूरज मानिकपुरी पिता सोहनदास मानिकपुरी उम्र 26 साल साकिन मुरूमखदान खमतराई मौजा पटवारी पह0न0 17 / 25 त0 व जिला बिलासपुर बिक्रीशुदा भूमि नगर निगम अंतर्गत में स्थित भूमि ख०न0 330 / 1 का टुकडा रकबा 3 डिसमील (1308 वर्गफुट) विज्ञापन के माध्यम से प्रति डिसमील 80000 रू जायसवाल प्रापर्टी से सिद्ध बाबा मंदिर चांटीडीह रोड में 01.10.2021 को 21000 एडवांस दिया था 08.10.2021 को 50 रू के भूमि विक्रय का इकरारनामा तैयार कर संदीप जायसवाल को 120000 रू बैंक ऑफ महाराष्ट्र अपने पिता सोहन दास के खाते से चेक के माध्यम से दिया गया था जायसवाल कन्ट्रक्शन संतोष कुमार जायसवाल का जो खसरा नंबर का सौदा किया उक्त भूमि खसरा नंबर 330 / 1 रकबा 3 डिसमील (1308 वर्गफुट) भूमि संतोष जायसवाल के नाम पर नही है संतोष जायसवाल, संदीप जायसवाल के द्वारा भूमि का एग्रीमेंट 141000 रूपये (एक लाख इक्तालिस हजार रूपये) का धोखाधडी किया है आरोपी द्वारा उक्त भूमि कहां पर स्थित है जानकारी प्रार्थी को नही दिया है, तथा राजस्व दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं कराया है इसी तरह प्रकरण के आरोपी द्वारा अन्य व्यक्ति रानी भगत से दो लाख चौरासी हजार रू०, सरीता यादव से एक लाख अन्ठानबे हजार रू०, सीताराम देव से एक लाख पचास हजार रू०, भूरी गंधर्व से एक लाख रू०, हीरा कश्यप से 51 हजार रू० लेकर वापस नही किया है सिर्फ चेक दे देता है । और आज दुंगा कल ढुंगा कहकर सभी को घुमा रहा है इस तरह आरोपी द्वारा जायसवाल कन्स्ट्रक्सन नाम से दुकान खोलकर आम लोगों को प्रापर्टी दिलाउंगा कहकर आवासीय भूखण्ड का नक्शा खसरा बताकर अवैध लाभ प्राप्त किया है कि रिपोर्ट पर थाना सरकंडा में आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 420 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया। जिसकी सूचना जिले के उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारूल माथुर अति0 पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकंडा श्रीमती स्नेहिल साहू को दी गई। जिस पर आरोपियों की धरकपड के निर्देश प्राप्त हुए जिसके परिपालन में थाना प्रभारी सरकंडा उत्तम कुमार साहू के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपी की पता तलाश कर आरोपी संदीप जायसवाल को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया था। आरोपी संतोष जायसवाल फरार था जिसकी लगातार पता तलाश चल रही थी जिसे मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया जिससे पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक उत्तम कुमार साहू, उनि. एम. डी. अनंत, म.प्र. आर. सुनीता अजगल्ले आरक्षक अविनाश कश्यप, सोनू पाल, प्रमोद सिंह, तदबीर सिंह, राहुल सिंह, अशफाक अली की अहम भूमिका रही।
नाम आरोपी:- संतोष जायसवाल पिता घासीराम जायसवाल उम्र 28 साल साकिन रामायण चौक चांटीडीह बिलासपुर छ.ग.।