भिलाई। 14 जुलाई 2022 (सीजी संदेश) : व्यवहार न्यायालय भिलाई 3 मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भिलाई 3 के बीईईटीओ व स्वास्थ्य सुपरवाइजर सैय्यद असलम के मार्गदर्शन मे न्यायाधीशगण, न्यायालीन अधिकारी कर्मचारी व बार एसोसिएशन के अधिवक्तागण व पक्षकार लोगो को बुस्टर प्रिक्राशन डोज लगाई गई। वर्ग दो न्यायाधीश पंकज दीक्षित ने स्वयं बुस्टर डोज लगाकर लोगो को कोविड प्रोटोकॉल नियम पालन करने अपील की है। वर्ग 2 न्यायाधीश कुमारी अमिता जायसवाल ने भी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति कोविड वैक्सीनेशन मे जागरूक रहकर समय पर डोज लगाने ओर मास्क का उपयोग करने कहा है। कुल 39 लोगों को न्यायालय मे कोविड वैक्सीनेशन किया गया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन भिलाई 3 के अध्यक्ष अजय, सचिव कमलेश साहू, कोषाध्यक्ष अश्विनी भारती, क्रीड़ा सचिव भूपेन्द्र यादव व सदस्यों का सहयोग रहा। सभी ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के कोविड काल मे सेवाओं के लिए एसोसिएशन को धन्यवाद ज्ञापित किया है। कोविड वैक्सीनेशन मे महिला सुपरवाइजर श्रीमती आर. विश्वास, एएनएम थानेशवरी साहू, हेमलता गीते व खिलावन साहू का सहयोग रहा ।