भिलाई। 04 जुलाई 2022 (सीजी संदेश) : भारी बारिश के बीच अन्नापूर्णा मंदिर परिसर में पेवर ब्लाक लगाने के कार्य के लिए भूमिपूजन करने पंहुचे विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि बारिश को देखते हुए कार्यक्रम स्थागित किया जा सकता था लेकिन मै आम जनता के माध्यम से यह जानना चाहता था कि आखिर किस तरह की परेशानियों का सामना बारिश मे करना पड़ता है हुडको के रहवासियों को यह देखने के लिए मै पंहुचा हूं। इस अवसर पर अन्नापूर्णा मंदिर परिसर मे उपस्थित नागरिकों ने विधायक देवेंद्र यादव का स्वागत किया एंव उपस्थित लोगों ने विस्तार से अपनी समस्याएं विधायक को बताई जिसमे प्रमुख रूप से बारिश के पानी की निकासी, सिवरेज लाईन जाम, बैक लाईन क्लिनिंग और शहीद कौशल यादव स्मारक के पास चलाए जा रहे विशाल खटाल जिसके कारण मवेशी झूंड बना कर लोगो को दुर्घटनाग्रस्त कर रहे है और मन्दिर परिसर को दूषित कर रहे है, इसको लेकर लोगो ने काफी रोश जाहिर किया एंव उक्त खटाल को मन्दिर परिसर से तत्काल प्रभाव से हटाने का आग्रह विधायक से किया और कहा कि बारिश के मौसम को देखते हुए डेंगू के प्रकोप को रोकना बेहद जरूरी है जो कि गंदगी से ही फैलता है, सभी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुन ने के बाद विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि वह लगातार हुडको का दौरा करते रहेंगे और इसी कड़ी मे महापौर नीरज पाल भी सियान सदन हुडको मे बुधवार को बैठक लेंगे और सभी समस्याओं का उचित निराकरण किया जाएगा और उन्होंने तत्काल प्रभाव से जोन 5 के कार्यपालन अभियंता सुनील दूबे को सभी कार्यों के लिए प्रस्ताव तैयार करने को कहा, इस अवसर पर नगर पालिका निगम भिलाई के राजस्व विभाग के प्रभारी सीजू एंथोनी, आर बी के राव, श्रीमती दानेशवरी साहू , रमा विश्वकर्मा, गुरलीन सिंह, अरूण अग्रवाल, विजय मंढरिया, वृंदावन पंडा, विनोद अमीन, संजय श्रीवास्तव, रविशंकर सिंह, पी श्रीनिवास, मोहन, कुंती साहू, रेखा सिंह, ललिता साहू, मंजुलता अग्रवाल, सी अनील, रामबचन यादव, नितीन फूले, नेमीचंद शर्मा, सैम्यूल डेविड, सुकलयाण रूद्रा, चमन लाल कन्नौजिया, शंभू सिंह, मुकेश दुग्गल, पल्लव सोम, उमेश तिवारी, प्रमोद साह, अज्जू पांडेय, के मधुलाल, गुलाब भाई, एन एस काले, एच एस जब्बल, अमरजीतसिंह चहल, इंद्र जीत सिंह भाटी, शेख अकरम, झरना मजुमदार, पार्वती देशमुख, आलो दास, आशा नायडू, रमेश टहनगुरीया नगर पालिका निगम जोन 5 के कार्यपालन अभियंता सुनील दूबे, कनिष्ठ अभियंता बृजेश गुप्ता सहित सैकड़ों की तादात में हुडकोवासी उपस्थित थे।