रायपुर। 28 जून 2022 (सीजी संदेश) : छत्तीसगढ़ में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों का तबादला हुआ है. इस आदेश में कई जिले के कलेक्टर बदले गए हैं. छत्तीसगढ़ सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आदेश जारी किया है. आदेश में 37 IAS अफसरों का तबादला किया गया है. नए तबादला आदेश के मुताबिक अब राजधानी रायपुर के नए कलेक्टर भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र होंगे. भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2011 बैच के आईएएस अफसर अफसर भूरे लंबे समय से वीवीआईपी जिला दुर्ग के कलेक्टर रहे हैं अब उन्हें राजधानी की कमान सौंपी गई है, वही रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार को बिलासपुर कलेक्टर बनाया गया है।
किन- किन का हुआ तबादला देखिए पूरी लिस्ट
डॉ.प्रियंका शुक्ला- कलेक्टर, कांकेर
सौरभ कुमार- कलेक्टर, बिलासपुर
डोमन सिंह- कलेक्टर, राजनांदगांव
रानू साहू- कलेक्टर, रायगढ़
चंदन कुमार- कलेक्टर, बस्तर
भूरे सर्वेश्वर नरेन्द्र- कलेक्टर, रायपुर
दीपक सोनी- कलेक्टर, कोण्डागांव
संजीव कुमार झा- कलेक्टर, कोरबा
जितेन्द्र कुमार शुक्ला- कलेक्टर, बेमेतरा
जन्मेजय महोबे- कलेक्टर, कवर्धा
रजत बंसल- कलेक्टर, बलौदाबाजार-भाटापारा
पुष्पेन्द्र कुमार मीणा- कलेक्टर, दुर्ग
तारन प्रकाश सिन्हा- कलेक्टर, जांजगीर-चांपा
गौरव कुमार सिंह- कलेक्टर, बालोद
विनीत नंदनवार- कलेक्टर, दंतेवाड़ा
कुंदन कुमार- कलेक्टर, सरगुजा
विजय दयाराम के.- कलेक्टर, बलरामपुर
हरीष एस.- कलेक्टर, सुकमा
राहुल देव- कलेक्टर, मुंगेली