भिलाई। 28 जून 2022 (सीजी संदेश) : प्रवर्तन विभाग और सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग द्वारा सयंत्र के भीतर त्रिदिवसीय अभियान चलाकर 42 आवारा मवेशी पकड़ा गया, साथ ही अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध ताबड़ तोड़ कार्यवाही कर चार आवास खाली करवाया गया।
भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाये, प्रवर्तन विभाग द्वारा सुरक्षा अभियांत्रिकी विभाग के साथ मिलकर सड़क दुर्घटनाएं रोकने हेतु सयंत्र के भीतर विभिन्न विभागों में आवारा मवेशी पकड़ने हेतु त्रिदिवसीय विशेष अभियान चलाया गया । आवारा मवेशी के वजह से सयंत्र कर्मियों की हादसे की शिकार होने की संभावना बनी रहती है खासकर रात्रि पाली में, इसे देखते हुए रेल मिल, यू आर एम, गेराज रोड, बोरिया स्टोर, लोको शेड, एस एम एस-3, आर सी एल व मैन गेट से कुल बयालीस(42) आवारा मवेशी पकड़ा गया तथा कोसनागर गौठान के सुपुर्द किया गया। आज प्रवर्तन विभाग, नगर सेवाये, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा चार आवास 5R/33/7 तथा 2F/33/7 , 8F/13/04 तथा 14F/13/84 अवैध कब्जेधारिओ से खाली करवाकर अलॉटी तथा रखरखाव कार्यालय को सुपुर्द किया गया । अवैध कब्जेधारियों भूमाफ़ियायो और दलालो के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी व साथ ही जरूरत पड़ने पर अवैध कब्जेधारिओ के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा रही है।