भिलाई। 20 जून, 2022 (सीजी संदेश) : पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर संजय ध्रव, नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग अभिषेक झा तथा प्रशिक्षु चौकी प्रभारी पदमनाभपुर वैभव बैंकर के मार्गदर्शन में जुआ सटटा शराब रेड तथा माईनर एक्ट की अभियान कार्यवाही दौरान चौकी पदमनाभपुर के प्रकरण जिसमें प्रार्थी सुशील शर्मा पिता स्व. रमेश शर्मा उम्र 24 साल निवासी जोगी नगर चौकी पदमनाभपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि रज्जू उर्फ दुष्यंत यादव निवासी जोगी नगर पदमनाभपुर ने धारदार हथियार से पूर्व रंजीश की बात पर मारपीट कर घायल किया है की अभियुक्त की पता तलाश की जा रही थी कि इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि अभियुक्त रज्जू उर्फ दुष्यंत यादव वारदात कर फरार हो गया है मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि आजकल शराब की तस्करी में लिप्त है को पदमनाभपुर पुलिस पार्ट्री द्वारा गैलेक्सी अटल आवास के पास पदमनाभपुर से आरोपी को रंगे हाथ 40 पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमती 3200 रू की तस्करी करते।पकडे गये । जिसके वरूद्ध आबकारी एक्ट एवं आम्स एक्ट की कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। यह अभियुक्त अपराधिक प्रवृत्ति का है इनके विरूद्ध पूर्व में भी चौकी पदमनाभपुर।में आगजनी, लूट,।मारपीट एवं हत्या का प्रयास के मामले द्ज है जिसमें कार्यवाही की गई है। उक्त कार्यवाही में चौकी पद्मनाभपुर से उप निरीक्षक धरम मंडावी, सउनि विनय रजक, सउनि गंगा प्रसाद श्रीवास, प्रआर आरक्षक ओम प्रकाश साहू , आरक्षक योगेन्द्र चंद्राकर, आरक्षक आशीष गंधर्व, आरक्षक शरद राजपूत की उल्लेखनीय भूमिका रहीं।