भिलाई। 20 जून, 2022 (सीजी संदेश) : दुर्ग पुलिस ने वाहन चोरों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए थाना मोहन नगर क्षेत्र से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है दोनों आरोपियो से 04 नग मोटर सायकल व 02 नग स्कूटी कीमती करीब 145000/ रूपये की जप्ती की है। डॉ. अभिपेक पल्लव पुलिस अथीक्षक के निर्देशन में संजय श्रुव अति. पुलिस अधीक्षक एवं अभिषेक झा नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदश्शन में लगातार मोबाईल चोरी के बढ़ते अपराथों पर नियंत्रण व अंकुश हेतु क्षेत्र में लगातार धरपकड़ अभियान थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक के. के.बाजपेयी के नेतृत्व में कार्यवाही किया जा रहा है, कि दिनांक 19.06.2022 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि आरोपी दीपक सिन्हा एवं परमेश्वर निर्लकर उर्फ टोबू प्रत्येक दिन बदल बदल कर मोटर सायकल एक्टीवा में घुमते है की सूचना तस्दीक कर आरोपियो को सिकोला भाठा दुर्ग में वाहन के साथ घुमते हुए पकड़ा गया। आरोपियो को शख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी दीपक सिन्हा अपने कब्जे में 03 नग मोटर सायकल को सब्जी मण्डी सिकोला बस्ती झाडी में छुपा कर रखना बताया एवं परमेश्वर निर्मलकर उर्फ टोबू ने 03 नग मोटर सायकल बाम्बे आवास उरला में छुपा कर रखना बताया कि समक्ष गवाहन आरोपी दीपक सिन्हा के कब्जे से 01 नग मोटर सायकल 01 एक्टिवा 01 प्लेजर वाहन कीमती 60000/ एवं आरोपी परमेश्वर निर्मलकर उर्फ टोबू के कब्जे से 03 नग मोटर सायकल कीमती 85000/ रूपये जुमला कीमती 145000/रू जप्त कर आरोपियो को धारा 41(1+4) जाफौ, 379 भादवि के तहत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक के.के. बाजपेयी, सउनि प्रमोद सिंह, आर. मनीष अग्नहोत्री, आर. प्रशांत पाटणकर, आर. भागवत प्रसाद, म.आर.सुनीता भारद्वाज की सराहनीय भूमिका रही।