भिलाई 17 (जून सीजी संदेश)। नगर निगम भिलाई के जोन 4 क्षेत्र के वार्ड 42 छावनी के ड्राइवर मोहल्ला लाइन में दो भव्य सर्व सुविधा युक्त गार्डन का निर्माण किया जाएगा। गार्डन का निर्माण की मांग क्षेत्र के नागरिकों ने विधायक देवेंद्र यादव से की थी। वार्डवासियों की मांग पर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने पहल की और क्षेत्र में गार्डन निर्माण कार्य की स्वीकृति कराई। जिसका 17 जून को भूमिपूजन किया गया।भूमिपूजन कार्यक्रम में मुख्यअतिथि विधायक देवेंद्र यादव रहे। विशेष अतिथि निगम सभापति गिरवर बंटी साहू और लोककर्म प्रभारी व विधायक प्रतिनिधि एकांश बंछोर रहे। विधि विधायन के साथ पंडित ने मंत्रोचार कर भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न कराया। विधायक देवेंद्र यादव ने अपने वार्ड के वरिष्ठ नागरिको के हाथों से भूमिपूजन कार्य संपन्न कराया। इसके बाद वार्डवासियों के साथ बैठक कर विधायक देवेंद्र यादव ने करीब 1 घंटे तक विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस दौरान लोगों ने अपनी परेशानी बताई, कई लोगों ने वार्ड के विकास कार्य के लिए और भी कई मांग रखी। लोगों की समस्याओं को देखते हुए विधायक देवेंद्र यादव ने जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा, इंजीनियर संजय बागड़े सहित अन्य अधिकारियों को सख्त निर्देेश दिए और जमकर फटकार लगाते हुए सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं नियमित रूप से उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया। इस अवसर पर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष तुलसी पटेल, डीडी प्रसाद, विजय नारायण, अशोक चव्वे, तेतरे देवी, नवशाद आदि उपस्थित रहे।विधायक देवेंद्र यादव ने जब लोगों के साथ बैठकर चर्चा किए तो लोगों ने अपनी परेशानी बताई। जिसे देखते हुए विधायक देेवेंद्र यादव ने घोषणा करते हुए कहा कि वे विधायक निधि से इस मोहल्ले में एक भव्य डोमशेड बनवा देंगे। जिससे वार्ड में कोई कार्य होगा तो उन्हें सहुलियत होगी। इसके अलावा आने वाले सत्र में मोहल्ले में एक प्रवेश द्ववार भी विधायक निधि से बनवा देंगे। वार्डवासियों ने विधायक देवेंद्र यादव का आभार जताया और पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया। लोगों ने कहा कि उनके प्रयास से उनके वार्ड में विकास हो रहा हैं, इससे वार्ड विकास के नाम पर अछूता था।विधायक देवेंद्र यादव ने बताया कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल सब को पट्टा देंगे। पट्टा के लिए सर्वे हो गया है। जल्द ही सीएम भिलाई आएंगे तब वे अपने हाथों से आप सब को पट्टा वितरण करेंगे। पहले यह इंडस्ट्रीड एरिया हाेने की वजह से पट्टा नहीं मिल रहा था, लेकिन प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने पहल की और पहली बार पट्टा दिया जाएगा। इससे कई लाभ मिलेगा। मकान की चिंता हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा। मोर जमीन मोर मकान योजना का लाभ ले सकते हैं।
विधायक की पहल से छावनी ड्रायवर मोहल्ला में बनेगा गार्डन और डोम शेड,,,,,विधायक देवेंद्र यादव ने वार्डवासियों के साथ किया गार्डन का भूमिपूजन

Chhattisgarh no.1 News Portal
Leave a comment