पाटन (सीजी संदेश)17 जून। पाटन विकासखंड के छोटे से गांव चंगोरी में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में ग्राम के सरपंच श्रीमती यामनी वर्मा ,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष चेतन लाल वर्मा ,शाला के प्रधान पाठक विरेंद्र कुमार साहू उपस्थित थे। शिक्षक एम एल चंद्रवंशी ने बच्चों के माथे पर तिलक एवं मुंह मीठा कर सभी का स्वागत किया। अतिथि के द्वारा शिक्षा से संबंधित अपने विचार प्रस्तुत किया गया। संस्था के प्रधान पाठक विरेंद्र कुमार साहू के द्वारा मुख्यमंत्री संदेश का वाचन किया गया। वह सभी पालकों से बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए आग्रह किया एवं लोकवाणी रेडियो कार्यक्रम के कर्मचारी गणों की उपस्थिति हुई। बच्चों के सर्वांगीण विकास संबंधी बातें बताई गई ।इस अवसर पर सभी सम्मानित जनों के द्वारा कक्षा एक से लेकर कक्षा पांच तक अध्ययनरत छात्र छात्राओं को शासन के द्वारा प्रदायित निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश का वितरण किया गया। इस अवसर पर योगेश वर्मा, शाला प्रबंधन समिति के सभी सदस्य गण, शिक्षक गण सफाई कर्मचारी, रसोईया पालक गण की उपस्थिति थे।