दल्ली राजहरा 17 मई (सीजी संदेश)। दल्ली राजहरा के ओपन थिएटर में चल रहे 47 वे नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उड़ीसा के जांबाज खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वही छत्तीसगढ़ राज्य को दूसरा और महाराष्ट्र को तीसरे स्थान पर संतुष्ट करना पड़ा। पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 20 राज्यों के खिलाड़ियों ने शिरकत की थी। बतौर मुख्य अतिथि भिलाई चरोदा नगर निगम के महापौर निर्मल कोसरे ने मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का विशेष अतिथि एमआईसी सदस्य एस वेंकटरमना,पार्षद मोहन साहू धनेंद्र ठाकरे ,आशीष वर्मा, मनोज डेरिया, युवराज सिंह, हरमिक सिंह उपस्थित थे। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि यह भारत भूमि खिलाड़ियों के नाम से जाना जाता है। यहां एक से बढ़कर एक योद्धा और खिलाड़ी हुए हैं। मैं उनको नमन करता हूं और आग्रह करता हूं कि खिलाड़ी का सिर्फ एक ही लक्ष्य होना चाहिए। आपका लक्ष्य है गोल्ड मेडल जीतना, सारे विश्व में अपना दबदबा और नाम कमाना । यही खिलाड़ियों का अंतिम लक्ष्य होता है। हार और जीत तो लगे रहती है, जो जीत गया आगे की ओर लक्ष्य को देखें। जो खिलाड़ी हार गए वह आने समय में अच्छे प्रदर्शन कर जीत को सुनिश्चित करें। खिलाड़ी हर परिस्थितियों का मुकाबला कर रिंग में उतरता है। सभी खिलाड़ियों से श्री कोसरे ने आग्रह किया कि दल्ली राजहरा के मैदान से अच्छी बातें सीख कर जाएं और जो कड़वी लगी हो उसे यही भूल जाएं। यही खेल भावना को दर्शाता है। उन्होंने हर खिलाड़ियों को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। दल्ली राजहरा मे 47 वे नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता लड़के एवं लड़कियों का बीते दिन संपन्न हुआ। आए हुए खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया। पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में राज्य के कई प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और गजब का प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों का मन मोह लिया।