भिलाई। 11 मई 2022 (सीजी संदेश) : डा.बाबासाहेब आम्बेडकर द्वारा रचित संविधान पर निर्मित फिल्म के डायरेक्टर व लेखक कबीर दा का दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारियो द्वारा बुद्ध विहार सेक्टर 6 भिलाई मे माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया। ज्ञात हो कि कबीर दा मुंबई द्वारा निर्देशित फिल्म संविधान निर्माता डा.बाबासाहेब आम्बेडकर शहर के व्यंकटेश्वर टाकीज सुपेला भिलाई मे 12 मई तक रोजाना सुबह 9 बजे एक शो प्रदर्शित किया जा रहा है।
बुद्ध विहार मे आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कबीर दा ने कहा कि डा.बाबासाहेब आंबेडकर ने भारत का संविधान ही नही रचा बल्कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश के लिखित संविधान के माध्यम से वैश्विक स्तर पर इतिहास रच दिया है, हम उन पर आधारित फिल्म के जरिए लोगो मे सामाजिकता व जागरूकता फैलाने का काम कर रहे है। प्रदेश अध्यक्ष अनिल मेश्राम ने कहा कि रजत पटल पर डा.बाबासाहेब आम्बेडकर का स्वर्णिम घटनाक्रम अद्भुत, रोमांचकारी व ह्रदय स्पर्शी है। महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष भारती खांडेकर ने कहा कि फिल्म मे डा.बाबासाहेब आम्बेडकर के जीवन के भावनात्मक पहलूओ को बड़ी बारीकी से प्रदर्शित किया गया है यह फिल्म हम सबके लिए प्रेरक व मार्गदर्शक साबित होगी। महामानव मल्टीपर्पस सोसायटी के अध्यक्ष आशीष चौहान ने कहा कि इस फिल्म के भिलाई मे प्रदर्शन के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी है, समाज के सभी लोग और सभी संविधान प्रेमी नागरिक इस फिल्म को देखे तो सभी कलाकारो और निर्देशक की मेहनत सफल होगी। प्रीति वासनिक ने अपनी कविता के माध्यम से डायरेक्टर का उत्साहवर्धन किया। संगीता खोब्रागड़े ने प्रथम शिक्षिका माता सावित्रीबाई फूले पर भी फिल्म बनाने की आवश्यकता बताई।इस अवसर पर संस्था द्वारा फिल्म के डायरेक्टर कबीर दा को धम्म दान भी भेंट किया गया। समारोह मे आर रामटेके कोंडागाव, मोहन रामटेके, सुधेश रामटेके, गौतम खोब्रागड़े, ठानेन्द्र कामडे, सोमेश डोंगरे, युवराज गजभिऐ, विनय पानतवने, संतोष उमरीकर, प्रवीण गजभिये, किरण शयामकुवर, वंदना बौद्ध, निर्मला गजभिऐ, वर्षा मेश्राम, प्रतिभा पानतवने सहित अनेक लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सुधेश रामटेके ने और आभार प्रदर्शन ठानेन्द्र कामडे ने किया।