भिलाई तीन 23 अप्रैल ( सीजी संदेश)।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मांग के अनुरूप जल्दी ही भिलाई, कुम्हारी जामुल, भिलाई तीन और रिसाली नगर निगम को मिला कर बृहद महानगर निगम बनाया जावेगा। यह मेट्रो सिटी के तर्ज पर होगा।
तहसील कार्यालय का लोकार्पण मुख्यमंत्री के हाथों आज किया गया है । अब राजस्व एवं भूमि संबंधित सभी कार्य रजिस्ट्री जाति आय प्रमाण पत्र भिलाई 3 के तहसील कार्यालय में आम जनमानस को मिलने लगेंगे। मुख्यमंत्री ने तहसील कार्यालय को आम जनता को समर्पित करते हुए कहा कि भिलाई वासियों की बहुत पुरानी और लंबित मांग थी कि भिलाई 3 में तहसील कार्यालय खोला जावे, आज उनकी मांग पूर्ण करने पर मुझे भी हर्ष हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारी सरकार 75 तहसील की घोषणा की थी। जिसमें से 52 में कार्य शुरू हो चुका है।
वही 6 जिले नए बनाए गए हैं जिसमें एक जिला कार्य कर रहा है। उन्होंने भिलाई में अनुभग की भी घोषणा की है। भिलाई 3 के खिलाड़ियों के लिए सर्व सुविधा युक्त खेल मैदान के साथ जैतखाम और मंदिर बनाने की भी बात कही है। श्री बघेल ने कहा कि उप पंजीयक कार्यालय का भी घोषणा करता हूं। साथ में जल्द ही सर्वे कराकर आत्मानंद विद्यालय चरोदा में खोला जावेगा। पीएचई मंत्री रूद्र गुरु ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र में दो तहसील कार्यालय एक ही कार्यकाल में खुल जाना बड़े ही सौभाग्य की बात है। अहिवारा विधानसभा क्षेत्र वासियों को हर सुविधा देना मेरी पहली प्राथमिकता है। नगर निगम भिलाई चरोदा के महापौर निर्मल कोसरे ने भी जनता के हित के लिए तीन मांगे रखी। डबरा पारा नहर में सर्व सुविधा केनाल रोड, आत्मानंद विद्यालय एवं बाउंड्री वॉल की मांग रखी है। इस अवसर पर एचडी ओएसडी मनीष बंछोर ,नगर निगम के सभी अधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।