RO No. 11734/ 85
भिलाई। 07 अप्रैल 2022 (सीजी संदेश) : कल्याण सेवा जनजागृति संगठन द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर “स्वास्थ्य योजना के नाम पर हमें किया मिल रहा है” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन कैंप 2 संतोषी पारा भिलाई में किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील, राजू गुप्ता, देवेंती मांझी मोजूद थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के उपाध्यक्ष सुमित्रा मांझी ने की । कार्यक्रम में अपने संबोधन में सामाजिक कार्यकर्ता सुमन शील ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कुपोषण जैसे गंभीर बिमारी को पूरे प्रदेश से जड़ से उखाड़ फैकने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है, जिसमे से एक महत्वपूर्ण योजना रेडी टू ईट फूड को माना जाता है और राज्य सरकार द्वारा हर वर्ष कुपोषण को मिटाने के लिए करोडो रुपय भी खर्च किया जा रहा है, पर क्या इस योजना का लाभ वास्तव में कुपोषित बच्चो एवं गर्भवती महिलाओं तक पहुंच पा रहा है, य फिर यह योजना भी बिचोलियों के हाथ लग कर असफल होता जा रहा है, दरसल हम बात कर रहे है, रेडी टू इट फूड उत्पादन केन्द्रों की उत्पादनकर्ता समूहे रेडी टू इट योजना के नाम पर बच्चो की जिंदगी एवं स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है, वहीं इन उत्पादन कर्ता समूहो द्वारा इस योजना को सिर्फ पैसा कमाने का जरिया बना लिया गया है, दरसल इस योजना के उत्पादन व् इसे केन्द्रों में बाटने की जिम्मेदारी महिला बाल विकास द्वारा महिला समूहों को सौपा जाता है, वहीं समूहों द्वारा बच्चो और गर्भवती महिलाओ को बाटे जाने वाले रेडी टू इट फूड पैकेट की बात करे तो नियमानुसार एक पैकट में गेहू 30 ग्राम, चना 20ग्राम, तेल 05 ग्राम, सोयाबीन 10ग्राम, चीनी 27ग्राम, फल्ली दाना 5 ग्राम, रागी 3 ग्राम का मिक्ष्रण करके इस पैकेट को तैयार किया जाता है, जिससे गर्भवती महिलाओ व् बच्चो में बाटा जाता है, जिसे वे खा कर प्रोटीन प्राप्त करते है और कुपोषण जैसे बिमारी से लड़ने की क्षमता पाते है, लेकिन एक दो उत्पादन इकाई को हम छोड़ कर बात करे तो यहा समूहों द्वारा पैसा बचाने के फिराक में किसी भी नियम का पालन नही किया जा रहा है , बच्चो व गर्भवती महिलाओ को बाटे जाने वाले रेडी टू इट फूड पैकेट की बात करे जिसे स्वास्थ्य के नाम पर सिर्फ नाम के लिए बाटा जा रहा है । संगोष्ठी में अनेक लोगो ने अपनी बातें एवं समस्या को रखा तथा कार्यक्रम के पश्चात संतोषी पारा शिवाजी नगर में रहने वाले कुपोषित बच्चे एवं गर्भवती महिला सहित परिवारों से मुलाकात कर रेडी टू ईट के संबंध में जानकारी ली गई जहां कईयों ने मिलने वाली रेडी टू ईट फूड खाने लायक नहीं होने के चलते जानवरों को खिलाए जाने की बातें कही। कार्यक्रम का संचालन राजू गुप्ता ने किया तथा आभार व्यक्त सुमित्रा मांझी ने किया गया । कार्यक्रम में इस मौके पर रमेश सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, उर्मिला देवी, इंद्रासन, तेतरी, रीता गुप्ता, राधाबाई शिवारे, रेखा गुप्ता, रिंकी गुप्ता, तीजिया सिन्हा, इशिका प्रजापति, गोविंद, अवतार सिंह, सुरेश, सुब्रत, मानस, शांति, सहीत अनेक लोग मौजूद थे ।