Ro 11734/85
भिलाई (सीजी संदेश )30 मार्च।नगर निगम के महापौर नीरज पाल ने आज अपना पहला बजट पेश किया है। आधा घंटा तक लगातार बजट पुस्तिका का वाचन किया। पक्ष एवं विपक्ष के सभी पार्षदों के वार्ड में समान कार्य के लिए बजट देने की बात कही है। उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा कि शहर के विकास और जनहित में 5 अरब 23 करोड़ 6 लाख 48 हजार रुपए व्यय का प्रावधान आगामी वित्तीय वर्ष के लिए रखा है। वही 4 अरब 10 करोड़ 51 लाख 38 हजार रुपए आय होने का अनुमान लगाया गया है। प्रारंभिक शिलक 1 अरब 22 करोड़ 49 लाख 58 हजार रहने से वर्ष 2022-23 के अंत तक निकाय के खजाने में 5 अरब 33 करोड़ एक लाख 36 हजार रुपए आ जाएगा।
जिससे बजट में 9 करोड़ 94 लाख 88 हजार रुपए लाभ होने का अनुमान है। नगर पालिक निगम भिलाई की सामान्य सभा में आज सभापति गिरवर बंटी साहू के सहमति पर महापौर नीरज पाल ने अपने कार्यकाल का पहला बजट प्रस्तुत किया। उन्होंने कई शेरो शायरी भेजिए उन्होंने बजट में कर सूर्य की भांति लेने की बात कही है।इस बजट में उन्होंने 70 वार्डों के लिए विकास कार्यों को आगामी वित्तीय वर्ष के दौरान अंजाम देने का इरादा प्रदर्शित किया है भिलाई में कमर्शियल हब, हेल्पलाइन, सेवा, स्वच्छता ,पेयजल आपूर्ति, शिक्षा स्वास्थ्य, खेल, सब्जी मार्केट का व्यवस्थापन, गार्डन एवं उद्यानिकी ,राज्य परिवर्तित योजना, युवाओं के लिए व्यापम की परीक्षा शुल्क की माफी और अधोसंरचना मद पर विशेष फोकस किया है। इसके साथ ही हुडको की रजिस्ट्री एवं भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा 169.7 एकड़ जमीन को नगर निगम में हस्तांतरित किया गया है। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत भवन निर्माण हेतु 7 करोड़ 75 लाख रुपए खर्च किए जाने का प्रावधान रखा है। इसमें सुपेला रेलवे स्टेशन के पास नवीन कार्यालय भवन निर्माण सहित अन्य समस्त भावनाओं का निर्माण शामिल है। दूषित जल निकासी के लिए 2 करोड़, सड़क निर्माण एवं संधारण के लिए 4 करोड़ 50 लाख, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत स्वच्छता एवं और जन स्वास्थ्य मद में 42 करोड़ 70 लाख पर्यावरण संरक्षण के तहत वृक्षारोपण और जलाशयों के संवर्धन हेतु 1 करोड़ 80 लाख एवं नगर के उद्यानों के सौंदर्यीकरण व रखरखाव के लिए 11 करोड़ 15 लाख रुपए खर्च किए जाने का प्रावधान किया गया है, बजट में कार्यालय के लिए चार करोड़ 40 लाख, नए वाहन संधारण मशीनरी आदि क्रय करने हेतु 14 करोड़ 85 लाख, मार्ग प्रकाश व्यवस्था के लिए 14 करोड़ 70 लाख, लोक स्वास्थ्य एवं सुविधाओं के अंतर्गत नलकूप खनन, पाइप लाइन, स्टैंड पोस्ट, जल शोधन संयंत्र का संचालन के लिए 31 करोड़ 35 लाख रुपए व्यय का प्रावधान है। इसके अलावा अन्य विविध वृद्धावस्था पेंशन, मार्ग पट्टिका , सियान सदन, टाउन हॉल निर्माण, मुक्तिधाम में लकड़ी की व्यवस्था तलाब सौंदर्यीकरण, सड़क किनारे यूरिनल, गौर्धन संवर्धन, सीवर ट्रीटमेंट, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, सोलर सिस्टम, त्यौहार में पंडाल व्यवस्था, कब्रिस्तान विकास, आदि कार्यों के लिए 3 अरब 5 करोड़ 17 लाख रुपए व्यय किया जाएगा।
महापौर नीरज पाल ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि 21 साल बाद ऐसा बजट पेश हुआ है ,जिसको सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के पार्षदों ने समर्थन देते हुए सराहना की है।इस बजट से ऐसा लगता है कि यह शहर विकास के लिए एक नई गाथा लिखेगी तथा नई दिशा देगी। महापौर नीरज पाल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ,गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद विजय बघेल नगरी निकाय मंत्री शिव कुमार डेहरिया ,प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ,विधायक देवेंद्र यादव ,विद्या रतन भसीन सहित सभी का आभार माना है। एमआईसी सदस्य सीजू एंथोनी ने कहा कि यह बजट सभी 70 वार्डों के लिए बनाया गया है। सभी को इससे लाभ मिलेगा, हर क्षेत्र में विकास करना है हमारी पहली प्राथमिकता है। एमआईसी सदस्य लक्ष्मीपति राजू ने कहा कि संतुलित एवं सर्वहारा बजट है हर लोगों को ध्यान में रखते हुए बजट को बनाया गया है। विपक्ष का तो काम ही है बजट को नकारना। विपक्ष के नेता पीयूष मिश्रा ने कहा कि बजट केवल आंकड़ों के जादूगरी का खेल है सत्ता पक्ष बजट में भ्रष्टाचार किए हुए काले कृतियों को छुपाने के लिए चर्चा से भाग रही है। भाजपा के सभी पार्षद बजट का अवलोकन कर जनता के सामने इनके काले कारनामे को पर्दाफाश करेगी। पार्षद दया सिंह ने कहा कि बजट पूरी तरह खोखला है भ्रष्टाचार के साथ मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाए गए। पार्षद भोजराज सिन्हा ने कहा कि करोना काल के कारण पूरे भारत देश में कई लोगों की नौकरी चली गई, लेकिन निगम के शहरी सरकार ने 20% तक के करों में वृद्धि कर गरीबों को और मारने का नया प्लान तैयार किया है, जिसका हम विरोध करते हैं 20% संपत्ति कर वसूलना न्यायोचित नहीं है।